- डे केयर वार्ड व थायराइड जांच का भी होगा शुभारंभ

शिवगंज। राज्य के पंचायती राज विभाग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी मंगलवार को राजकीय जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन सहित थायराइड जांच व डे केयर वार्ड का शुभारंभ करेंगे इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद लुंबाराम चौधरी,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी भी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
भाजपा नगर अध्यक्ष ताराचंद कुमावत ने बताया कि जिला अस्पताल में डायलिसिस के मरीजों की सुविधा के लिए दो डायलिसिस मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इन मशीनों का संचालन करवा मरीजों को राहत प्रदान करवाने के लिए पिछले दिनों राज्यमंत्री देवासी ने अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश पुरोहित को निर्देश दिए थे। कुमावत ने बताया कि राज्यमंत्री के निर्देशों के बाद अस्पताल प्रशासन ने अलग से वार्ड तैयार करवा सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाई गई हैं। मंगलवार को सुबह 10 बजे राज्यमंत्री देवासी सांसद लुंबाराम चौधरी व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी के साथ इस वार्ड का शुभारंभ करेंगे। कुमावत ने बताया कि जिला अस्पताल में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी। जिससे कमजोर वर्ग के लोगों को निजी अस्पतालों में होने वाले खर्च से राहत मिलेगी। इस अवसर पर अस्पताल में तैयार किए गए वातानुकूलित डे केयर वार्ड व थायराइड जांच का भी शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया हैं।
