तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के वीर सपूतों को नमन किया, भारत माता की जय के जयकारों से गूंजा आसमान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सेना के सम्मान में शिवगंज शहर तिरंगा मय हो गया

शिवगंज । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में जवानों के पराक्रम, साहस व शौर्य के सम्मान में राज्य मंत्री  ओटाराम देवासी, सांसद लुंबाराम चौधरी ,जिला अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती रक्षा भंडारी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीमती तारा भंडारी, तिरंगा यात्रा जिला प्रभारी गणपत सिंह राठौड़, विधानसभा से संयोजक नरेश सिंधी, मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत ने स्वर्गीय सहित भंवर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 21मई बुधवार सुबह 10:00 बजे क्रांति चौराहा स्थित शहीद स्मारक स्वर्गीय भंवर सिंह से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया।

देशभक्ति के गीतों के साथ तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक से शुरु होकर शहर के केलेश्वर महादेव मंदिर, जागनाथ महादेव मंदिर, पुराना बस स्टैंड होते हुए गजानन जी मंदिर, गोल बिल्डिंगज चौक पर समापन हुआ संभाग प्रभारी महेंद्र कुमावत ने कहा कि हमारे सैनिक जो सरहदों पर खड़े हैं, उनके सम्मान में ऐसे आयोजन जरूरी है।

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अ‌द्भुत साहसिकता और निर्णायक क्षमता का प्रतीक है।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने भी कहा कि हमारे जवानों के सम्मान में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शिवगंज शहर में तिरंगा रैली निकाल देश की सेना और जवानों को नमन किया।
सीमाओं पर न केवल बंदूकें थामे खड़े है, बल्कि हर चुनौती का डटकर मुकाबला करते हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.रक्षा भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प व भारतीय सेना का पराक्रम ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता है। शिवगंज शहर में क्रांति चौराहे से लेकर गोल्ड बिल्डिंग तक पैदल लोगों में देश भक्ति का जज्बा, हाथों में तिरंगा और भारत माता के जयकारे लगाते हुए सिर्फ शिवगंज को तिरंगामई कर दिया ।

भाजपा के मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत ने बताया कि तिरंगा यात्रा में तीन तीन की कतार में पैदल चलते हुए लोग हाथों में तिरंगा लिए थे। साथ ही भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे।
तिरंगा यात्रा में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तारा भंडारी ,तिरंगा यात्रा के जोधपुर संभाग प्रभारी महेंद्र कुमावत, तिरंगा यात्रा के जिला संयोजक गणपतसिंह राठौड, विधानसभा सहसंयोजक नरेश सिंधी,

एसडीएम नीरज मिश्र, डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा, तहसीलदार श्याम सिंह चारण,सीआई बाबूलाल राणा, विकास अधिकारी मुलेंद्र सिंह राठौड़, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कौशल ओहरी, व जिला अस्पताल प्रभारी डॉक्टर अखिलेश पुरोहित तिरंगा यात्रा में मौजूद रहे। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विनीता प्रजापत ने 8.30 बजे साफ सफाई व रूट का जायजा लिया।

भाजपा जिला व मंडल पदाधिकारी, पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश दवे,जिला उपाध्यक्ष दिनेश बिंदल, पूर्व जिला उपप्रमुख कानाराम चौधरी,भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष कुंदनमल राठी, वेनाराम प्रजापत, राकेश सोनी, राजेंद्र पुरोहित ,भारत सुथार, अर्जुन गहलोत, लक्ष्मी नारायण गहलोत, प्रकाश भाटी, झुंझार सिंह, गंगाराम गोयल, खेम सिंह चौधरी, अशोक अग्रवाल, राजेंद्र सोलंकी, लक्ष्मण परिहार, मानक प्रजापत, शंकर लाल परिहार, ललित देवासी, विजय गोठवाल, रूपेश देवासी, मधु सोनी, नरेश खंडेलवाल, प्रगाराम चौधरी, ओमप्रकाश परिहार, मोहनलाल मेघवाल, श्रवण छुहारा, इस्माइल खान, अमजद खान,राजेश अहीर, हिरल कुमारी,अंजू अग्रवाल, देवकन्या ,ऊषा परिहर, उषा गहलोत, आनंदी बेन, उषा अग्रवाल, पंकज कुमावत, अशोक कुमावत, नैनमल जैन, सहित सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग, पूर्व सैनिक, माता-बहने सनातन धर्म सेवा समिति से जुड़ी महिलाएं समेत कई समाजों के प्रबुद्धजन शामिल हुए। हर वर्ग ने तिरंगे के साथ कदम से कदम मिलाया और देश के लिए अपने जज्बे को प्रकट किया।
मातृ शक्ति, विद्यार्थी व कार्यकर्ताओं समेत शहर के लोग मौजूद रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।