महिलायें पानी की समस्याओं को लेकर टंकियों पर चढ रही है, घंटो अघौषित विद्युत कटौती से आमजन परेशान है, भाजपा के लोग तिरंगा यात्रा की ओट में अपनी विफलताओं को छुपाने में लगे हुए है- संयम लोढा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नगर कांग्रेस आबूरोड की कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दो मिनट का मौन रखकर दी श्रँद्वाजली, पुष्प किये अर्पित

आबूरोड। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने कहां कि जिन्होने आजादी के 50 साल अपने मुख्यालय पर तिरंगा नही फहराया वो आज देशवासियों को तिरंगे का महत्व समझाने के लिए तिरंगा यात्रा निकल रहे है। सेना को देश का हर बच्चा बच्चा नमन करता है, उनके शौर्य का वंदन करता है लेकिन तुम्हे जिस बात के लिए जनता ने वोट दिया है, उसको लेकर तो जनता के सुख दुख में खडे रहो। आबूरोड शहर में महिलायें पानी की समस्या को लेकर टंकियों पर चढ रही है, शहरवासी घंटो तक अघौषित कटौती को लेकर विद्युत विभाग कार्यालय में जाकर ज्ञापन दे रहे है, सडको पर सिवरेज के गढ्ढो से आमजन परेशान हो रहे है लेकिन जनता की समस्या को दूर करने के बजाय तिरंगा यात्रा की ओट में अपनी विफलताओं को छुपाने में लगे हुए है। भाजपा की सरकार को आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नही है, भाजपा ने हीरे जेवरात पर 3 प्रतिशत जीएसटी एवं खाने के बिस्कीट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने वाली सरकार हैं। अब जनता को ही फैसला करना होगा कि यह किनके हितैषी है। लोढा आबूरोड शहर के माउंट रोड पर स्थित राजा कॉटेज में आयोजित नगर कांग्रेस कमेटी आबूरोड की कार्यकारिणी व कार्यकर्ताओं के स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

संयम लोढा ने उपस्थित सैकडो लोगो को संबोधित करते हुए कहां कि यूआईटी आबूरोड के क्षेत्र का विस्तार कर आमजन को ओर अधिक परेशान किया जा रहा है। लोगो के लिए पट्टा प्राप्त करना, निर्माण कार्य की अनुमति कई गुणा महंगी कर दी है इसकी दोहरी मार सिर्फ जनता पर पड रही है। लोढा ने कहां कि कृष्णावती नदी जावाल में हो रही अवैध बजरी की लूट से मंत्री व अफसर अपनी जेबे भर रहे है। जनता ने इस बात को लेकर आंदोलन किया तो उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा के मुकदमे दर्ज किये जा रहे है। ऐसा राज आपका, जनता ने आपको हजारों वोट से जीताकर भेजा है, जनता के साथ ऐसा घौर अन्याय बर्दाश्त नही होगा।

पूर्व विधायक संयम लोढा ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहां कि राजीव गांधी ने रोजगार का अधिकार, सूचना का अधिकार, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 18 वर्ष मेें मताधिकार का अधिकार, खाद्य सुरक्षा अधिनियम सहित अन्य ऐसे कानून पारित किये जिससे आज गरीब व्यक्ति को जीवन निर्वहन करना आसान हो रहा है। राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन त्याग दिया, उनका बलिदान हमेशा देश याद रखेगा।
लोढा ने कहां कि एक माह होने आया है लेकिन अब तक हमारी 26 बहनो के मांथे से सिंदूर पोछने वाले आतंकवादी अब तक पकड में नही आये। आतंकवादी कहां ये आये, कहां चले गये आज तक भाजपा बताने के लिए तैयार नही है। आतंकवादी हमले के बाद लोकसभा का सत्र बुलाने के लिए विपक्ष कह रहा है तो आप लोकसभा का सत्र क्यों नही बुला रहे है। पाकिस्तान को आतंकवादी देश क्यों नही घोषित कर रहे हो, आतंकवाद का अड्डा पाकिस्तान में चलता है यह बात देश का हर आमजन जानता है उसको बाद भी पाकिस्तान को नेस्त नाबुद क्यो नही किया जा रहा है।

रेवदर विधानसभा प्रभारी गोविंद बंजारा ने कहां कि आज शहरवासी सैकडो की संख्या में यहां आये इससे पता चलता है कि कांग्रेस आमजन के हित में खडी रहती है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हर वर्ग का ध्यान रखा है, अनूसचित जाति, जनजाति के साथ सभी वर्ग के लोगो के लिए कांग्रेस हमेशा खडी रही है। हम सभी को मिलकर पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं को लेकर आमजन को अवगत कराना है, भाजपा ने सत्ता में आते ही सबसे पहले आमजन को मिलने वाली जनहितकारी योजनाओं को बंद करने का कार्य किया है, और कुछ योजना का नाम बदलकर अपना गुणगान गा रही है जबकि जनता के हित व हक की लडाई हमेशा कांग्रेस ने लडी है। उन्होंने कहां कि सैकडो की संख्या में उपस्थित आमजन को देखकर यह प्रतीत होता है कि नरगिस कायमखानी शहर में कांग्रेस को मजबूत करेगी, इनको बनाने का निर्णय एक दम सही है।

नगर अध्यक्ष नरगिस कायमखानी ने कहां कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उन्हें शहर नगर अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी दी है उसका वह ईमानदारी, मेहनत के साथ निर्वहन करेगी। आने वाले नगरपालिका के चुनाव में कांग्रेस का बहुमत लाने के साथ साथ शहर में कांग्रेस मजबूत करने का कार्य करूंगी। कायमखानी ने कहां कि आने वाले समय में जनता की समस्याओं को लेकर सडको पर उतरेगे, उनकी समस्याओं को लेकर सरकारी कार्यालयो के घेराव के साथ धरना प्रदर्शन करेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि आमजन भाजपा के राज व नगरपालिका में भाजपा के बोर्ड से बेहद परेशान है। राशन, बिजली, पानी की एनओसी को लेकर नगरपालिका के चक्कर काट रहे है। कोई सुनने वाला नही है, हम सभी को मिलकर जनता के साथ खडा होना है, उनके सुख दुख में साथ रहने के साथ ही उनकी समस्याओं को लेकर आवाज मुखर करनी है।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रँद्वाजलि- नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम से पूर्व पूर्व विधायक संयम लोढा, नगर अध्यक्ष नरगिस कायमखानी सहित सैकडो लोगो ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रँद्वाजली दी।
कार्यक्रम में नगर कांग्रेस की नवठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियो को भारत के संविधान की प्रस्ताव का स्मृति चिंह एवं मोती की माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम से पूर्व संयम लोढा व अन्य अतिथियों का ढोल नगाडो एवं पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गंगाबेन गरासिया, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बंजारा, नगर अध्यक्ष शिवगंज हनुमंत सिंह मेडतिया, प्रकाश प्रजापति, राकेश रावल, गणका सरपंच ललिता गरासिया, जिला उपाध्यक्ष राजेश गहलोत, हरीश चौधरी, सामुहिक व्यापार मंडल अध्यक्ष सुकेश गोयल, एडवोकेट महेन्द्र शर्मा, प्रवक्ता अवदेश देवल, गोपाल शर्मा, सागरमल अग्रवाल, रसूल बक्ष, संजय मित्तल, शिवशंकर शर्मा, सुनिल अग्रवाल, सुनिल राज धारू, किरण रैगर, कांतिलाल परिहार, शमशाद अली अब्बासी, कैलाश माली, जितेन्द्र परिहार, राजेश परिहार, लखमाराम गरासिया, दिलीप पारवानी, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा, दशरथ नरूका, राकेश राजपुरोहित, केतन पुरोहित, पार्षद तसलीम पठान, मोहम्मद जुनैद आदिल, जयंतिलाल मारू, चिराग सिंदल, नरपत सिंह, अनिल बंजारा, आकाश चौहान, शाहरूख कायमखानी, हिमांशु गर्ग सहित बडी संख्या में कांग्रेस व आमजन उपस्थित रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।