
शिवगंज। शहर के सुभाष नगर स्थित राजकीय सार्वजानिक पंचायत समिति पुस्तकालय में गुरूवार को, ब्रह्म समाज के संस्थापक, भारतीय भाषा प्रेस के प्रवर्तक, सामाजिक सुधार आंदोलन के प्रणेता राजा राममोहन राय की जयन्ती के साथ सार्वजनिक पुस्तकालय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती की आराधना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वायु सेना के सेवा निवृत्त सार्जेंट बसन्त कुमार गेहलोत रहे।

अध्यक्षता सेवानिवृत्त सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी एस. पी. शर्मा ने की। पाठकों की उपस्थिति में एस. पी. शर्मा ने, पुस्तकालय में अपने बाल्यकाल के अनुभव साझा किए और पाठकों को पुस्तकालय की उपयोगिता की जानकारी दी। मुख्य अतिथि सार्जेंट बसन्त गेहलोत ने, ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, सिर्फ अच्छे हथियार ही नहीं, हथियार के पीछे खड़े सैनिक के आत्मबल और देश के प्रति समर्पण से युद्ध जीता जाता है और ये युद्ध हमने जीता। ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकियों में खौफ पैदा करना रहा, जिसमें हम पूर्णतया सफल रहे। लड़ाई में जीत का जो सूत्र है, वो है मजबूत राजनीतिक नेतृत्व और हमारी प्रोफेशनल सेना। इस अवसर पर गेहलोत ने जीत की बधाई दी। ये दिवस जैव विविधता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के संस्थापक और पर्यावरण ब्रांड एम्बेसडर ओमप्रकाश कुमावत ने जैव विविधता पर अपने विचार रखे एवं पर्यावरण को जीव मात्र के लिए संजीवनी बताया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सोमप्रसाद साहिल ने पुस्तकालय एवं पुस्तकों के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि पुस्तकालय से जुड़कर आप स्वयं को दुनिया से जोड़ते हैं। पुस्तकालय की युवा पाठिका सुथार मनिषा ने कहा कि हर व्यक्ति को डायरी लिखनी चाहिए, जिससे न सिर्फ आपके लेखन में सुधार होगा अपितु आप समय को भी लिपिबद्ध करते जाएंगे। पाठक कालूराम ने राजा राममोहन राय द्वारा किए गए सामाजिक सुधारों के बारे में जानकारी दी। रमेश कुमार ने, “किताबें करतीं हैं बातें….. ” कविता सुनाकर किताबों की अंदरूनी ताकत से रूबरू करवाया। पुस्तकालय पाठक दिव्यांग केतन सोनी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर गोपाल परिहार, रमेश कुमार सोलंकी, नरेंद्र कुमार नेतरा, इन्द्रा कुमारी, अर्जुन कुमार छीपा, पूजा राव, संजय कुमार जोनसन, रमेश कुमार मीणा, दीपक परमार, किरण मेंसन, हितेश परमार बांगड़ी, होमगार्ड़ पुखराज मीणा आदि उपस्थित थे।
