शिवगंज में प्रदर्शन: 24 घंटे बाद भी दो माह की गर्भवती उषा मेघवाल का शव नहीं उठाया, प्रसूता कक्ष में महिला की मौत के बाद लगभग 10 घंटे से जारी धरना प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिला अस्पताल में धरनार्थियों के द्वारा लगाया गया टेंट अब, वहां आगे की रूपरेखा को लेकर किया जा रहा मंथन

डॉक्टर को निलंबित करने की मांग पर अड़े समाज बंधु
प्रसूता कक्ष में महिला की मौत के बाद लगभग 8 घंटे से जारी धरना प्रदर्शन

एसडीएम व डीएसपी के साथ वार्ता के 8 दौर चले

सांय 7:30 बजे बाद जिला अस्पताल पहुंचे एडीएम डॉक्टर दिनेश राय सपेला

शिवगंज । जिला अस्पताल में बुधवार को खिवांदी निवासी सुरेश कुमार मेघवाल की पत्नी उषा देवी की मौत के विरोध में परिजन एवं मेघवाल समाज के लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। डॉक्टर अनुपम लता को सस्पेंड करवाने, मृतका के आश्रित को उचित मुआवजा व मेडिकल बोर्ड में अन्य जिले के डॉक्टरों को सम्मिलित करवाने की मांग को प्रदर्शन किया। रात में दिनेश राय सापेला भी पहुंचे समझाइश के लिए करीब एक घंटे तक वार्ता की। लेकिन बेनतीजा रही। शिवगंज एसडीएम नीरज मिश्र ने बताया कि धरनार्थियों की मांगनुसार मृतका उषा के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए 5 डॉक्टरों की टीम पाली जिले से शिवगंज जिला अस्पताल पहुंच गई है, जिसमें 3 डॉक्टर पाली व 2 डॉक्टर बाली से आए हैं। परिजन डॉक्टर को सस्पेंड करने की मांग को लेकर अड़े रहे।

शिवगंज, जिला अस्पताल के प्रवेश द्वार पर विरोध प्रदर्शन करने हुए लोग।

धरने पर बैठे मृतका के परिजनों एवं समाज के प्रमुख लोगों से एसडीएम नीरज मिश्र व डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा, तहसीलदार श्याम सिंह चारण व थानाधिकारी बाबूलाल राणा , पीएमओ डॉक्टर अखिलेश पुरोहित,भाजपा की ओर से मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत, महामंत्री कुंदनमल राठी सभी ने अलग-अलग 8 बार वार्ता की व अंतिम दौर पर एडीएम डॉक्टर दिनेश राय सपेला ने धरनार्थियों से वार्ता की, लेकिन धरनार्थी अपनी मांगों पर अड़े रहे। उन्होंने कहा डॉ. अनूप लता जाखलिया को निलंबित करने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा। 7.30 बजे पुलिस ने अस्पताल के प्रवेश द्वार से लोगों को धरना स्थल जाने की सलाह दी, वे हटने को तैयार नहीं हुए।

धरना प्रदर्शन में उषा का पति सुरेश कुमार, चांदाना के प्रताप पारंगी, जसवंत कुमार, ललित मेघवाल, मोतीलाल व व घीसुलाल समेत काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि उषा देवी के परिजन की ओर से थाने में रिपोर्ट दी, जिस पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं चिकित्सा विभाग की गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मुकदमा दर्ज करना संभव होगा। वर्तमान में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता है।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।