
शिवगंज-सुमेरपुर द्वारा गुरु पूर्णिमा पर विशेष शिक्षा सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 1400 नोटबुक वितरित कर शिक्षा सेवा में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया | कार्यक्रम “आओ खुशियां बाँटे” सेवा संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ | यह आयोजन मातुश्री जडाव बाई मूलचंद जी परमार जैन (शिवगंज/बेंगलुरु) की पुण्य स्मृति में सम्पन्न हुआ | सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शिवगंज क्षेत्र के चयनित शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत 237 विद्यार्थियों को पढ़ाई हेतु आवश्यक 1400 नोटबुक प्रदान की गई | उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर द्वारा यह सेवा कार्य जुलाई माह में पिछले कई वर्षों से निरंतर किया जा रहा है, जिसमें स्कूलों में निःशुल्क नोटबुक वितरण कर विद्यार्थियों की शैक्षणिक सहायता की जाती है | कार्यक्रम संयोजक लायन नरेंद्र जैन द्वारा विशेष भूमिका निभाई गई, जिन्होंने न केवल आयोजन का सफल संचालन किया बल्कि समय-समय पर भामाशाहों को प्रेरित कर शिक्षा क्षेत्र में योगदान सुनिश्चित किया |

इस सेवा कार्यक्रम में लायन दीपक बंसल (अध्यक्ष), लायन योगेश पटवा (सचिव), लायन नरेंद्र जैन, लायन मंजू जैन, लायन पंकज अग्रवाल, लायन अशोक अग्रवाल, लायन हीरालाल पालीवाल, लायन डॉ. रवि शर्मा, संबंधित विद्यालयों का स्टाफ एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे | लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर का यह सेवा संकल्प शिक्षा के महत्व को मजबूती प्रदान करता है एवं क्लब भविष्य में भी समाजसेवा की इसी भावना से अग्रसर रहेगा |
