
दिल्ली/सिरोही 12जुलाई। जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी के अथक प्रयासों से सिरोही जिले वासियों के लिए बहुत बड़ी खबर है। सिरोही को रेलवे लाइन से जोड़ने की स्वीकृति मिलने के बाद अब सरूपगंज से जालोर के बागरा तक लाइन के सर्वे के लिए रेलवे बोर्ड चेयरमैन सतीश कुमार ने 2.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। इस रेलवे लाइन का सर्वे होगा। सर्वे में रेलवे लाइन पर कितने करोड़ खर्च होंगे, पूरी रिपोर्ट तैयार होगी। बहुत जल्द इसके लिए कार्य शुरू हो जाएगा। रेलवे लाइन स्वीकृति के बाद इसके सर्वे और वित्तीय स्वीकृति स्वीकृति को लेकर सिरोही-जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी ने जयपुर व अजमेर रेलवे में स्वीकृति के आदेश की जानकारी ली। आदेश नहीं पहुंचने वे सीधे दिल्ली पहुंचे, जहां बोर्ड चेयरमैन से मिलने का समय मांगा।

रेलवे बोर्ड चेयरमैन सतीश कुमार व सांसद चौधरी से शुक्रवार शाम 4 बजे बैठक हुई। 3 घंटे चली बैठक के दौरान रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने फाइलें मंगवाई। बाद में इस रेलवे लाइन के सर्वे को लेकर 2.40 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। बताया जाता है कि बैठक के दौरान सांसद चौधरी वित्तीय स्वीकृति व सर्वे को लेकर अड़े रहे। उन्होंने मुलाकात के दौरान चुटकियां लेते हुए बोर्ड चेयरमैन को यहां तक कह दिया दिया कि वित्तीय स्वीकृति लिए बिना मैं जाने वाला नहीं हूं। सांसद चौधरी ने वहां बैठकर जयपुर एवं अजमेर रेलवे को लेटर भिजवाए।
सांसद चौधरी ने बताया कि सिरोही जिला केन्द्र आजादी के 76 वर्षो के बाद भी रेलवे नेटवर्क से नही जुड पाया हैं। सिरोहीवासियो को आज तक रेलवे नेटवर्क से जुडने का इंतजार है। सिरोही की जनता को ट्रेन पकडने के लिए 30 कि0मी0 दूर पिण्डवाडा रेलव स्टेशन अथवा राजधानी ओर सुपर फास्ट ट्रेन पकडने के आबूरोड 75 कि0 मी0 दूर जाना पडता है । वही दूसरी तरफ बागरा रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 60 कि0 मी0 है। इस रेलवे लाइन के बनने से अल्ट्राटेक सिमेंट जे0के. सिमेट सहित पंन्द्रह बडी उद्योगो को निर्यात करने मे काफी सुविधा होगी । इस रूट मे सिरोही पंचायत शिवगंज पंचायत और रेवदर पंचायत पर लगभग आठ हजार लघु और मध्यम उद्योग प्रस्तावित है। बागरा में बड़ी संख्या में ग्रेनाइट कटाई और प्रसंस्करण इकाइयां हैं, यह देश का ग्रेनाइट उद्योग का महत्वपूर्ण केंद्र है। बागरा रेलवे स्टेशन पर एक नया गुड्स प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है, जिससे ग्रेनाइट उद्योग को माल परिवहन में सुविधा होगी। वही दुसरी तरफ स्वरूपगंज रेलवे फ्रेट कॉरिडोर, जिसे वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का हिस्सा है अतः बागरा से स्वरूपगंज रेलवे लाइन होने से ग्रेनाइट उद्योग को एक नया आयाम मिलेगा । यहॉ के युवाओ के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे । इस रेलवे लाइन से रेलवे के राजस्व मे अत्यधिक वृद्वि होगी
