
15 दिन की ढिलाई के बाद आखिरकार पालिका ने दिखाई कार्रवाई, अब उठे पक्षपात के सवाल
शिवगंज । लंबे समय से लटकी कार्रवाई को लेकर उठते सवालों के बीच शनिवार को शिवगंज नगर पालिका ने आखिरकार शास्त्री नगर चौराहे पर स्थित अवैध कॉम्प्लेक्स को सीज कर दिया। इस कॉम्प्लेक्स में 12 दुकानें संचालित हो रही थीं, जिन्हें आज ताला लगाकर सील किया गया।

नगर पालिका ने इस कॉम्प्लेक्स को 7 जुलाई को ही सीज करने का आदेश जारी कर दिया था और नोटिस चस्पा कर तीन दिन में कार्रवाई करने की समयसीमा तय की थी। लेकिन पालिका ने 15 दिन तक कोई कदम नहीं उठाया, जिससे पूरे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे।

शनिवार को उपखंड अधिकारी एवं पालिका प्रशासक नीरज मिश्र ने सख्ती दिखाते हुए अधिशासी अधिकारी विनीता प्रजापत को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया।
सीज के बाद उठा सवाल: क्या सभी पर होगा एक समान कानून?
कॉम्प्लेक्स सीज होते ही शहर के एडवोकेट हेमाराम देवासी ने बड़ा सवाल उठाया “शहर में ऐसे कई अवैध कॉम्प्लेक्स धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं, क्या पालिका उन पर भी इसी तरह कार्रवाई करेगी, या फिर सिर्फ एक को ही टारगेट किया गया?”
अब जनता की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या पालिका सच में शहर के अन्य अवैध निर्माणों के खिलाफ भी अभियान छेड़ेगी या यह सिर्फ दिखावटी कार्रवाई थी?
7 जुलाई को जारी हुआ था सीलिंग नोटिस
3 दिन की बजाय 15 दिन बाद हुई कार्रवाई
उपखंड अधिकारी नरेश मिश्र की सख्ती के बाद हरकत में आई पालिका
शहर में अब उठ रहे पक्षपात और एकतरफा कार्रवाई के सवाल क्या यह शुरुआत है शहर को अवैध निर्माणों से मुक्त करने की या एक बार फिर सिर्फ फाइलों में बंद हो जाएगी सख्ती?

