सांसद चौधरी की सक्रियता एक बार वापस लाई रंग
गुलाबगंज से माउंट आबू रोड की डीपीआर की राशि हुई जारी

सिरोही,26 जुलाई।जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर आकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सीआईआरएफ संजय सक्सेना से मुलाकात कर गुलाबगंज से माउंटआबू रोड की डीपीआर बनाने के लिए 57 लाख 50 हजार की स्वीकृति जारी करवाई।
ज्ञात रहे कि गुलाबगंज से माउंटआबू रोड के लिए सांसद चौधरी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से 205 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करवाई गई थी।
यह रोड बनने के बाद सिरोही जालोर वासियों के लिए आवागमन काफी सुगम हो जाएगा । इस रोड को बनाने के लिए पिछले काफी समय से आमजन की मांग चली आ रही थी जो अब सांसद चौधरी के प्रयासों से पूरी हुई है।
