सांसद चौधरी ने गुलाबगंज से माउंट आबू रोड के लिए 205 करोड़ स्वीकृत करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया

सांसद चौधरी ने मंत्री गडकरी से सिरोही से जालौर रोड को फोर लाइन करने के लिए भी निवेदन किया
दिल्ली,सिरोही,31 जुलाई। गुरुवार को जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर सिरोही आने का न्योता दिया।
जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने मुलाकात के दौरान मंत्री गडकरी को गुलाबगंज से माउंट आबू रोड बनाने के लिए 205 करोड़ स्वीकृत करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।चौधरी ने कहा कि सिरोही मंडार फ़ोरलाइन की डीपीआर का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर फ़ोरलाइन का कार्य शुरू करवाने के लिए शिलान्यास करने के लिए सिरोही आने के लिए न्योता भी दिया।चौधरी ने कहा कि कांडला जाने के लिए सिरोही मंडार हाइवे मुख्य रोड हे इस रोड पर अधिक ट्राफिक होने कारण आए दिन हादसे भी होते हे,चौधरी ने मंत्री से निवेदन किया कि सिरोही मंडार के बीच से कुछ गांवों से बायपास रोड बनाया जाए इस रोड का कार्य जल्द से जल्द चालू करवा कर आमजन को राहत प्रदान करे। मुलाकात के दौरान सांसद चौधरी ने सिरोही जालौर रोड को फोर लाइन में करने के लिए आग्रह किया।
