35 वार्डों में 15 अगस्त तक चलेगा विशेष सफाई अभियान : ईओ आचार्य

शिवगंज । नगर पालिका शिवगंज में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के निर्देश पर एसबीसी सिरोही की ट्रैप कार्रवाई होने के 6 दिन बाद भी ईओ विनीता प्रजापत के ऑफिस नहीं आने एवं छुट्टी पर रहने से आखिरकार जिला कलक्टर सिरोही ने कार्यालय आदेश क्रमांक 531 दिनांक 5 अगस्त 2025 को सिरोही नगर परिषद के राजस्व अधिकारी आशुतोष आचार्य को शिवगंज पालिका के ईओ का अतिरिक्त चार्ज सौंपा है। ईओ आचार्य ने बुधवार सुबह 11 बजे नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर ईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है। पालिका कार्यालय में ट्रेप कार्रवाई होने के बाद ईओ प्रजापत के पालिका कार्यालय में नहीं आने के बारे में जानकारी चाही तो आचार्य ने बताया कि शायद वह लंबी छुट्टी पर रहेगी। ईओ आचार्य ने कार्यभार संभालने के बाद पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों से मिले एवं सफाई समेत अन्य कार्यों की जानकारी लेकर निर्देश दिए।कि नगर पालिका कार्यालय में एंटी करप्शन विभाग की टीम ने 31 जुलाई को स्वास्थ्य निरीक्षक नरेश कुमार डांगी को शिवगंज निवासी ठेकेदार कुंदनमल राठी से सामग्री के बिल पास करवाने की एवज अधिशासी अधिकारी विनीता की मांग पर नरेश कुमार ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जिसका सत्यापन 30 अगस्त को एसीबी सिरोही द्वारा ट्रेप कर किया गया। एवं रिश्वत की राशि ₹15000 31 तारीख को परिवादी ने देने को कहा। 31 अगस्त को लगभग 12:00 नरेश कुमार को ₹15000 लेते ऐसीबी ने पालिका परिसर में रंगे हाथों पकड़ा था। ट्रेप केस की एफआईआर में ईओ विनीता प्रजापत का नाम शामिल होने से वह 6 दिन से छुट्टी पर हैं एवं वह नगर पालिका कार्यालय भी नहीं आई है। गौरतला भी है कि अधिशासी अधिकारी विनीता चार में 5 अगस्त को छुट्टी पर होने के बावजूद वरिष्ठ सहायक नरेश कुमार निलंबित कर दिया एवं अपने आप को स्वास्थ्य खराब होने का बहाना कर लंबी छुट्टी पर चली गई।
चलेगा विशेष सफाई अभियान
सिरोही नगर परिषद राजस्व निरीक्षक प्रथम आशुतोष आचार्य ने ईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के सभी 35 वार्डों में 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें नालियों, सड़कों की सफाई, कचरा एकत्रित कर हटाने व मच्छरों की रोकथाम के लिए नालियों पर दवाई का छिड़काव करवाने समेत विभिन्न कार्य करवाने की योजना बनाई है। योजना के तहत 1 दिन में 5 वार्डों में यह अभियान चलेगा। स्वतंत्रता दिवस तक इस अभियान के तहत सभी 35 वार्डों में विभिन्न कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। वार्ड क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के लिए पालिका के 20 कर्मचारियों की टीम गठित की है। इसके बाद प्रत्येक वार्ड में फॉलो अभियान चलाया जाएगा।
