शिवगंज । राजस्थान सरकार राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर के क्रमांकः राम/प-2/1/7/रातस/एपीओ/2025/9839 दिनांक:- 6/8/202 के अनुसार शासन उप सचिव, राजस्व (ग्रुप-1) विभाग राजस्थान जयपुर के पत्र कमांक 7(9) राज-1/2025 जयपुर, दिनांक 06.08.2025 से प्राप्त निर्देशों एवं प्रशासनिक सुधार विभाग से वर्तमान में लागू प्रतिबंध के क्रम में प्राप्त शिथिलन के अनुसरण में तहसीलदार शिवगंज का स्थानान्तरण / पदस्थापन राज्यहित में प्रशासनिक कारणों से इनका स्थानांतरण तहसीलदार भू अभिलेख डूंगरपुर किया गया उनके स्थान पर आबू रोड से नायब तहसीलदार आंसुराम भील शिवगंज के नए तहसीलदार होंगे ।
