राजस्व का नुकसान, हादसे का बढ़ा खतरा-जिम्मेदार मौन

शिवगंज। शहर की मुख्य सड़कों पर जगह-जगह नियमों को ताक पर रखकर टाउनशिप व अन्य प्रोजेक्ट्स के बड़े-बड़े होर्डिंग्स बिना स्वीकृति के लगाए जा रहे हैं। हालात यह हैं कि हाई-वोल्टेज बिजली टावर के ठीक नीचे और उसके खतरनाक दायरे में लोहे के ढांचे वाले बोर्ड गाड़ दिए गए हैं। न तो इनकी पालिका से कोई अनुमति ली गई और न ही सुरक्षा मानकों का पालन किया गया।
इन अवैध होर्डिंग्स से जहां नगरपालिका को हजारों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं बिजली टावर से जुड़े जोखिम के चलते कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। शहरवासी चिंतित हैं कि एक मामूली चिंगारी या तेज हवा से बोर्ड बिजली लाइन के संपर्क में आया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि बिजली टावर के नजदीक इस तरह की धातु संरचनाएं बिजली प्रवाह के दौरान जानलेवा खतरा पैदा कर सकती हैं। इसके बावजूद संबंधित विभाग और पालिका प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि तत्काल ऐसे अवैध बोर्डों को हटाकर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि न केवल हादसों से बचा जा सके बल्कि पालिका को होने वाले राजस्व नुकसान पर भी रोक लगाई जा सके।
जानकारी के अनुसार के होल्डिंग बोर्ड पिछले एक माह से लगातार लगे आ रहे हैं जिसे पालिका को हजारों रुपए का नुकसान होल्डिंग मलिक ने पहुंचा है जिसकी पेनल्टी सहित काटी जाय।
