तिरंगा यात्रा में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, जिला अध्यक्ष डॉ श्रीमती रक्षा भंडारी व सांसद लुंबा राम चौधरी भी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

शिवगंज । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शिवगंज की बैठक स्थानीय डाक बंगला शिवगंज में 12 जुलाई 4:00 बजे आयोजित की गई जिसमें मंडल प्रकोष्ठ मोर्चा वरिष्ठ जन, निवर्तमान पार्षद गण व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिसमें 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालना पर चर्चा कर यह निर्णय लिया गया कि तिरंगा यात्रा क्रांति सर्कल छावनी चौराहा से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी मूर्ति मैन बाजार पर समापन कि जाएगी।

मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश स्तर से तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम 10 अगस्त के 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है जिसके तहत 14 अगस्त को शिवगंज नगर मंडल द्वारा तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें सभी नगर वासियों को मंडल कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने का आवाहन किया।
मंडल महामंत्री कुंदनमल राठी ने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्था को देखते हुए पूर्व सैनिक व शहीदों के परिवारजन को निमंत्रण की सूचना निवर्तमान पार्षद राजेंद्र सोलंकी को दी गई, निवर्तमान सभी पार्षदों को सूचना की जवाबदारी कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण परिहार को दी गई तथा अन्य व्यवस्था महामंत्री नरेश सिंधी व कार्यक्रम सहसंयोजक अशोक कुमावत व राजेश अहीर को सौंपी गई ।
कार्यक्रम के बारे में निवर्तमान पार्षद वह कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण परिहार राजेंद्र सोलंकी, मांगीलाल टॉक, ने तिरंगा यात्रा के बारे में अपने विचार रखें ।

बैठक में मंडल उपाध्यक्ष वेनाराम प्रजापत, अशोक भाई अग्रवाल, राकेश सोनी, मंत्री मोहन मेघवाल, आनंदीबेन, प्रकाश खंडेलवाल, भरत सुथार ,वरिष्ठ नेता झुंझार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश भाटी, मानक प्रजापत, प्रवक्ता महेंद्र कुमार दवे, राजेंद्र राजपुरोहित, उषा गहलोत,जीवी बाई, कंचन कुमावत, कन्या कुमावत, रिंकू कुमावत, पूर्व पार्षद सुरेश परिहार, पंकज कुमावत, मोहनलाल सोलंकी, शैतान सिंह, उत्तम गहलोत, कांतिलाल माली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
