
शिवगंज । संस्था के निदेशक जयेन्द्र मेवाडा ने हमे बताया की 79 वे स्वतंत्रता दिवस को लेकर मेवाड़ा पब्लिक स्कूल के बच्चे व अध्यापक बड़े ही उत्साहित है। विभिन्न कक्षा के बच्चे डांस व ड्रामा के तयारियों में लगन से जुटे हुए है , स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ 15 अगस्त की तैयारियाँ भी चल रही है , हर साल के तरह इस साल भी मेवाडा स्कूल के बच्चे बिग ग्राउंड में अपने स्कूल का नेतृत्व करेंगे जिसमे वैलोनिका , नव्या, मेहाही, यशवी , तोशिका , नर्मदा, काव्या, माही डांस की तैयारियों में लगी है । इस मौके पर संस्था के सभी अध्यापक अपनी अहम भूमिका निभा रहे है जिसमे आंचल , रेशमा, कृतिका, वर्षिता, पूजा , तमन्ना, मीना, अनिशा है ।
