श्रीगंगानगर। गृह, गौपालन, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य विभाग के राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम 20 सितम्बर 2024 को गंगानगर आयेंगे। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार गृह राज्यमंत्री 19 सितम्बर को सायं 4 बजे जयपुर से रवाना होकर वाया सूरतगढ़ होते हुए रात्रि में श्रीगंगानगर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस श्रीगंगानगर में करने के पश्चात वे 20 सितम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे जन सेवा हॉस्पिटल, टांटिया यूनिवर्सिटी श्रीगंगानगर में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। दोपहर 1 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला श्रीगंगानगर में कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात दोपहर बाद 3 बजे वे हनुमानगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।
