Search
Close this search box.

कचरे का स्रोत पृथक्करण एवं ठोस कचरे का प्रबन्धन के बारे में दी जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज -नगर पालिका मण्डल शिवगंज, स्वभाव “स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” की थीम के अनुरूप “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के क्रम में बुधवार को पालिका सभागार में महिलाओं की कार्यशाला का आयोजन पालिका अध्यक्ष वजींगराम घांची एवं अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी की अध्यक्षता में किया गया। अधिशाषी अधिकारी द्वारा अभियान की थीम के तहत महिलाओं को अपने स्वभाव एवं संस्कार में स्वच्छता लाने की बात कही गई।

एसबीएम अभियन्ता रमेश गहलोत द्वारा पीपीटी के माध्यम से अभियान की जानकारी देते हुये कचरे का स्रोत पृथक्करण एवं ठोस कचरे का प्रबन्धन के बारे में बताया। उसके बाद श्रीआर (रियुज, रिड्युज, रिसाईकिल) के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात् अभियन्ता गहलोत द्वारा गंदगी से होने वाली बिमारियों के बारे में जागरूक किया एवं स्वच्छता ऐप को डाउनलोड कर उसके उपयोगकर्ता दिशा-निर्देश से अवगत करवाया गया। एसबीएम ब्रान्ड ऐम्बेसडर श्री ओमप्रकाश कुमावत ने वेस्ट से आर्ट बनाने की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक पौधारोपण व उनकी देखभाल करने को कहा। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से सफाई एवं कचरे का स्रोत पृथक्करण के संबंध में वार्तालाप किया गया। विक्रम कुमार द्वारा सफाई सम्बन्धित होने वाली असुविधाओं के बारे में चर्चा कर निवारण किया। स्वच्छता शपथ के साथ कार्यक्रम समापन किया गया। अभियान के इसी क्रम में कल दिनांक 19.09.2024 को विद्यालयों में स्वच्छता कक्षा का आयोजन किया जायेगा।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai