निशुल्क हड्डी रोग परामर्श शिविर 22 सितंबर रविवार को! केदार ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल और श्री राजमाता राज बायोसा मंदिर शिवगंज के तत्वाधान में 22 सितंबर रविवार को निशुल्क हड्डी रोग परामर्श शिविर केदार ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल पुलिस थाने के सामने जवाई बांध रोड सुमेरपुर में आयोजित होगा जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश चौधरी और फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. महिपाल बिश्नोई सेवाएं देंगे! श्री राज बायोसा सेवा समिति के सदस्य अभिमन्यु सिंह जी ने बताया कि हड्डी रोग परामर्श शिविर में कमर दर्द, साइटिका,कंधे का दर्द, फ्रोजन शोल्डर, गर्दन दर्द,घुटनों का दर्द, जोड़ों का दर्द, गठियावादी मनके की नस का दबाव,हाथ पैर में झनझनाहट एडी का दर्द , पुराने और खराब फ्रैक्चर,नही जुड़ने वाले फ्रैक्चर हिप जॉइंट के खराब होने आदि तकलीफों का निशुल्क परामर्श दिया जाएगा! इस शिविर में BMD हड्डी घनत्व जांच और न्यूरोपैथी नसों की जांच आधुनिक मशीन द्वारा निशुल्क की जाएगी इस शिविर में एक्स-रे और लेबोरेटरी खून की जांच पर 50% रियायत दी जाएगी! इस शिविर में पोर्टल ब्लॉक तकनिक और ओजोन थेरेपी के बारे में भी समझाया जाएगा!
