Search
Close this search box.

अंतिम तिथि 27 सितंबर आईटीआई अजमेर में सीधे प्रवेश की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अजमेर। माखुपुरा स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत प्रवेश सत्र 2024- 25 तथा 2026 के लिए एनसीवीटी व एससीवीटी योजना अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों में रिक्त रहे स्थान पर प्रवेश के लिए प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर डायरेक्ट प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा ने बताया की अभ्यर्थी एकीकृत एसएसओ पोर्टल अथवा ई मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 5 सितंबर से 26 सितंबर तक भरकर 27 सितंबर तक संस्थान में जमा करा सकेंगे। प्रवेश प्रभारी श्री लक्ष्मण वाल्मीकि के अनुसार चयनित आवेदनों की मेरिट सूची संस्थान में 28 सितंबर में सायं 5 बजे तक चस्पा की जाएगी। अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर समस्त श्रेणी के प्रवेश के लिए समस्त मूल दस्तावेजों एवं पुरुषों को 3400 रूपए व महिलाओं को एक हजार रुपए अवधान शुल्क सहित 30 सितंबर को प्रातः 11 बजे स्वयं को उपस्थित होना होगा। उपाचार्य श्रीमती गामिनी शर्मा ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुल्क माफ है।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai