शिवगंज: 68 वी जिला स्तरीय बॉक्सिंग खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर में 16 सितम्बर से 19 सितम्बर तक आयोजित हुई। जिसमें 17 वर्ष छात्र वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज ने दितीय चैम्पीयनशीप जीतने पर छात्र खिलाड़ियों का विद्यालय परिसर में स्वागत हुआ।
शारीरिक शिक्षक एवं बॉक्सिंग के कोच धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि चार दिवसीय छात्र खेलकूद के बॉक्सिंग में अल्केश हिण्डोनिया प्रथम, केविन सोंलकी द्वितीय, झनकार देवासी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें से अल्केश हिन्डोनिया का राज्य स्तरीय बॉक्सिंग के लिए चयन हुआ। जो आगामी 26 सितम्बर 2024 से जोधपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी, उप प्रधानाचार्य गुलाब मीणा, अध्यापक विनोद कुमार मीणा ने खिलाड़ियों एवं शा. शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा खेल क्षेत्र में किये जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की है।
