Search
Close this search box.

लूट के प्रकरण में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घटना विवरण:-दिनांक 02.08.2024 को प्रार्थी ने इस आशय की रिपोर्ट पेश की कि मैं मेरे पिताजी को हार्ट की बीमारी होने से पालनपुर हास्पीटल में ईलाज हेतु लेकर गया था जहां पर मेरे पिताजी को भर्ती कर दिया। दिनांक 01.08.2024 को मेरे पिताजी के ईलाज के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर मैं पालनपुर से मेरे गांव सुमेरपुर आने के लिए समय करीब 01.45-02.00 पीएम पर डीसा आबूरोड चौकडी पर पहुंचा तो उसी समय एक सफेद रंग की ईक्को कार जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे आकर मेरे पास रुकी व तब मैं सुमेरपुर जाने के लिए इक्को कार में बैठ गया था। उसके बाद इक्को कार वाले आबूरोड चैक पोस्ट पर पुल के नीचे लेकर गये व वहां पर चाय की होटल पर चाय पी व शराब खरीदी थी। उसी समय एक एचएफ डिलक्स मोटरसाईकिल वाला इक्को कार वालों के मिलने वाला भी वहां पर आया था। उस समय इन लोगों ने मेरे से किराये के पैसे मांगे तो मैने मेरे पर्स में निकालकर 50 रुपये दिये थे। उसके बाद आबूरोड बाजार के अन्दर से होते हुए वापस हाईवे रोड पर आये व सरुपगंज टोल के पास आये तो हाईवे रोड से बायी तरफ की रोड पर ले जाने लगे तो मेरे द्वारा मना किया तो कहा कि टोल नाके से साईड से होकर निकलते है। आगे जाकर रोड के पास में एक वीर बावजी के मन्दिर के पास इक्को गाडी को रोककर कहा कि गाडी खराब हो गई है तब तक पीछे पीछे वहीं मोटरसाईकिल वाला एचएफ डिलक्स लेकर आया व मुझे कहा कि आप मोटरसाईकिल पर बैठे जाओ आपको बाईपास हाईवे पर छोड देंगे। तब इक्को कार में से दो व्यक्ति उतरकर मेरे पीछे मोटरसाईकिल पर बैठ गये व मोटरसाईकिल पर उक्त तीनों व्यक्ति मुझे सुनसान जगह पर ले जाकर मेरे साथ उक्त तीनों व्यक्तियों ने लोहे की फेट व थापों मुक्कों से मारपीट की तथा मेरा पर्स, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटिंग कार्ड व ड्राईविंग लाईसेन्स व एक एन्ड्रोयड मोबाईल वीवो कम्पनी का मेरे पास से लूटकर लेकर चले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 229 दिनांक 02.08.2024 धारा 140(3), 309(6)/3(5) बीएनएस का दर्ज किया गया।

कार्यवाही विवरणः अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा सम्पति संबधी प्रकरणो में वांछित मुलजिमानो को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया व वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा भंवरलाल चौधरी निर्देशन में थानाधिकारी कमलसिंह उ.नि. पुलिस थाना सरूपगंज मय् टीम द्वारा प्रकरण में वांछित मुलजिमान दिनेश कुमार व सवाराम की पुलिस थाना आबुरोड सदर के प्रकरण में जमानत होकर घर आने की सुचना मिलने पर टीम द्वारा मुलजिमान की सकुनत पर दबिश देकर दिनेश कुमार व सवाराम को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। प्रकरण में पूर्व में मुलजिम गैंग सरगना सुरेश कुमार व कीकाराम को गिरफ्तार कर जेसी करवाया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-

1. दिनेश कुमार पुत्र हिम्मताराम जाति ग्रासिया उम्र 31 साल पैशा मजदुरी निवासी पंचदेवल पुलिस थाना स्वरूपगंज जिला सिरोही।

2. सवाराम पुत्र सुरेश कुमार जाति ग्रासिया उम्र 22 साल निवासी पंचदेवल पुलिस थाना स्वरूपगंज जिला सिरोही।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool