लूट के प्रकरण में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घटना विवरण:-दिनांक 02.08.2024 को प्रार्थी ने इस आशय की रिपोर्ट पेश की कि मैं मेरे पिताजी को हार्ट की बीमारी होने से पालनपुर हास्पीटल में ईलाज हेतु लेकर गया था जहां पर मेरे पिताजी को भर्ती कर दिया। दिनांक 01.08.2024 को मेरे पिताजी के ईलाज के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर मैं पालनपुर से मेरे गांव सुमेरपुर आने के लिए समय करीब 01.45-02.00 पीएम पर डीसा आबूरोड चौकडी पर पहुंचा तो उसी समय एक सफेद रंग की ईक्को कार जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे आकर मेरे पास रुकी व तब मैं सुमेरपुर जाने के लिए इक्को कार में बैठ गया था। उसके बाद इक्को कार वाले आबूरोड चैक पोस्ट पर पुल के नीचे लेकर गये व वहां पर चाय की होटल पर चाय पी व शराब खरीदी थी। उसी समय एक एचएफ डिलक्स मोटरसाईकिल वाला इक्को कार वालों के मिलने वाला भी वहां पर आया था। उस समय इन लोगों ने मेरे से किराये के पैसे मांगे तो मैने मेरे पर्स में निकालकर 50 रुपये दिये थे। उसके बाद आबूरोड बाजार के अन्दर से होते हुए वापस हाईवे रोड पर आये व सरुपगंज टोल के पास आये तो हाईवे रोड से बायी तरफ की रोड पर ले जाने लगे तो मेरे द्वारा मना किया तो कहा कि टोल नाके से साईड से होकर निकलते है। आगे जाकर रोड के पास में एक वीर बावजी के मन्दिर के पास इक्को गाडी को रोककर कहा कि गाडी खराब हो गई है तब तक पीछे पीछे वहीं मोटरसाईकिल वाला एचएफ डिलक्स लेकर आया व मुझे कहा कि आप मोटरसाईकिल पर बैठे जाओ आपको बाईपास हाईवे पर छोड देंगे। तब इक्को कार में से दो व्यक्ति उतरकर मेरे पीछे मोटरसाईकिल पर बैठ गये व मोटरसाईकिल पर उक्त तीनों व्यक्ति मुझे सुनसान जगह पर ले जाकर मेरे साथ उक्त तीनों व्यक्तियों ने लोहे की फेट व थापों मुक्कों से मारपीट की तथा मेरा पर्स, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटिंग कार्ड व ड्राईविंग लाईसेन्स व एक एन्ड्रोयड मोबाईल वीवो कम्पनी का मेरे पास से लूटकर लेकर चले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 229 दिनांक 02.08.2024 धारा 140(3), 309(6)/3(5) बीएनएस का दर्ज किया गया।

कार्यवाही विवरणः अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा सम्पति संबधी प्रकरणो में वांछित मुलजिमानो को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया व वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा भंवरलाल चौधरी निर्देशन में थानाधिकारी कमलसिंह उ.नि. पुलिस थाना सरूपगंज मय् टीम द्वारा प्रकरण में वांछित मुलजिमान दिनेश कुमार व सवाराम की पुलिस थाना आबुरोड सदर के प्रकरण में जमानत होकर घर आने की सुचना मिलने पर टीम द्वारा मुलजिमान की सकुनत पर दबिश देकर दिनेश कुमार व सवाराम को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। प्रकरण में पूर्व में मुलजिम गैंग सरगना सुरेश कुमार व कीकाराम को गिरफ्तार कर जेसी करवाया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-

1. दिनेश कुमार पुत्र हिम्मताराम जाति ग्रासिया उम्र 31 साल पैशा मजदुरी निवासी पंचदेवल पुलिस थाना स्वरूपगंज जिला सिरोही।

2. सवाराम पुत्र सुरेश कुमार जाति ग्रासिया उम्र 22 साल निवासी पंचदेवल पुलिस थाना स्वरूपगंज जिला सिरोही।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

Buzz4 Ai

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।