Search
Close this search box.

योजना का लाभ लेने के लिए 23 अक्टूबर को सिरोही में आयोजित होगा शिविर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आबकारी विभाग द्वारा पुरानी बकाया जमा करवाने पर एमनेस्टी योजना के तहत दी जा रही है छूट

सिरोही। आबकारी विभाग कीे पुरानी बकाया राशि जमा करवाने के उद्वेष्य से राज्य सरकार द्वारा आबकारी एमनेस्टी योजना 2024 लागू की गई है जो कि 31 दिसम्बर 2024 तक प्रभावी रहेगी। योजना के तहत मदिर व भांग डोडा पोस्त ईकाइयां के अनुज्ञाधारियों को अपनी बकाया राशि जमा कराने के लिए मूल बकाया राशि एवं ब्याज में छूट का प्रावधान की जाएगी। उक्त योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 से पूर्व के अनुज्ञाधारियों को उनकी सम्पूर्ण बकाया राशि पर 75 प्रतिशत मूल राशि में एवं 100 प्रतिशत ब्याज में छूट, वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक की कुल बकाया राशि पर 50 प्रतिशत मूल राशि में एवं 100 प्रतिशत ब्याज में छूट एवं वर्ष 2022-23 से 2023-24 तक की बकाया राशि पर ब्याज में छूट प्रदान की जा रही है।

जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिला सिरोही में कुल 212 प्रकरणों में करीब 25 करोड़ की वसूली निहित है जिसकी वसूली के प्रयास हेतु प्रक्रिया अनवरत जारी है। राज्य सरकार द्वारा घोषित उक्त योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभागीय बाकीदारों की सुविधा के लिए जिला कार्यालय सिरोही में 23 अक्टूबर को एमनेस्टी योजना के तहत शिविर लगाया जाएगा और बाकीदारों को इस योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होंने आव्हान किया कि बाकीदार इस योजना का लाभ उठाए।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool