Search
Close this search box.

जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान ‘इन्वेस्टर्स मीट’ का आयोजन कल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर जयपुर में 9 से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार सिरोही जिले में 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन सन होटल एवं रिसोर्ट आबूरोड में किया जाएगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सहीराम ने बताया कि ‘इन्वेस्टर्स मीट’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री और उद्योग राज्यमंत्री के.के.विश्नोई और विशिष्ट अतिथि पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी रहेंगे साथ ही जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती पूनम, शासन सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर, राजस्थान सरकार भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। कार्यक्रम में जिले में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों के साथ एमओयू का आदान-प्रदान किया जाएगा।

राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में नवीन निवेश को लेकर अब तक 65 एमओयू किए जा चुके हैं, जिसमें लगभग 1285 करोड रुपए का निवेश और 3300 लोगों के लिए रोजगार के नवीन अवसर सृजित होंगे साथ ही राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में भी जिले में बड़ा निवेश प्राप्त होने की संभावना है। जिले में निवेश के लिए जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड ने पीएसपी हाइड्रो प्लांट की स्थापना के लिए 5000 करोड़ रूपये के निवेश का एमओयू किया है। इसके अलावा भी राज निवेश पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एमओयू भी काफी बड़ी मात्रा में प्राप्त हुए है।

राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक जिले से चयनित ओडीओपी उत्पादों और जिले के प्रमुख एमएसएमई उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत मार्बल स्टोन आर्टिकल का चयन किया गया है तथा इन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ओडीओपी नीति भी शीघ्र ही जारी की जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं जानकारी के संबंध में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी के द्वारा सोमवार को डीओआईटी सभागार में प्रैसवार्ता का भी आयोजन किया गया।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool