
जन्मदिन पर हवन व पौधा-रस्म श्रेष्ठ कार्य आचार्या डाक्टर सुर्या देवी चतुर्वेदा
शिवगंज आर्य कन्या गुरुकुल में जन्मदिन पर यज्ञ व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा पौधा-रस्म कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर आचार्या डाक्टर सुर्या देवी चतुर्वेदा के सानिध्य में हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत व छगनलाल रामीणा की प्रेरणा से डाक्टर आशीष मोदी -रश्मि मोदी ने अपने पुत्र शिवाय के जन्मदिन पर केक प्रथा का त्याग कर पर्यावरण संरक्षण सहभागिता के लिए हवन व 30 पौधे आम,चीकु,सहित आर्य कन्या गुरुकुल की सभी छात्राओं को कम्बल व चटाई भेंट की। डाक्टर सुर्या देवी चतुर्वेदा ने बताया की भारतीय पश्चिम सभ्यता को त्याग पर वैदिक ऋषि परंपरा को अपनाए। ये मोमबत्ती जलाकर बुझाना अंधकार का प्रतीक है जन्मदिन के अवसर यज्ञ कर अपने जीवन के कल्याण के साथ विश्व का कल्याण करें । डाक्टर आशीष मोदी ने कहा कि बढ़ते हुए प्रदुषण को रोकने के लिए हवन व पौधा -रस्म की विशेष भुमिका है ।

पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया की कोई भी प्रसंग हो या उत्सव पौधा -रस्म घर घर के साथ हवन अपनाओ की अपील की। जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाह होता है। वेद व शास्त्रों में हवन को श्रेष्ठ कर्म बताया है।
कुमावत ने डाक्टर मोदी परिवार का पर्यावरण संरक्षण सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर छगनलाल कुमावत शिवलाल एम के,मोहिनी,श्रवण देवड़ा,आशा देवड़ा,अंशु मोदी,अनुज मोध, सहित आर्य कन्या गुरुकुल की छात्राएं उपस्थित रहीं
