Search
Close this search box.

असहाय परिवार को सेवा प्रमोद धर्म संस्था ने की राशन सामग्री भेंट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज । सेवा परमो धर्म संस्था द्वारा 3अक्ट.24 को गांव पोसालिया में एक गरीब परिवार को राशन सामग्री भेंट की । गांव में एक अपाहिज महिला पैर में फ्रेक्चर होने के चल फिर नहीं सकती और पति का देहान्त हो गया । एकाएक बेटा वो भी भोला भाला । कमाने वाला कोई नहीं । ऐसे में इस संस्था ने घर में काम आने वाली पूरी राशन सामग्री की सहायता की । एक क्विंटल गेहूँ, दस किलो चावल तीन किलो मूंग चना दाल मिर्ची हल्दी धनिया, पाँच किलो , एक किलो , दो किलो देशी घी , आधा किलो बादाम आधा किलो , आलू प्याज मूंग वडी की सब्जी आदि आदि राशन सामग्री के अलावा दो कम्बल स्वेटर साड़ी छोटी मोटी घरेलू सामग्री देकर मिशाल कायम की है। इसके अलावा बाद में भी कभी जरूरत पड़े तो सहायता का आश्वासन दिया।  एवं 2100/- हाथ खर्च के लिए नगद दिए। इस अवसर पर संस्था के देवकिशन सोनी, विष्णु प्रसाद अग्रवाल ,श्याम माली, मदन सुन्देशा, दूदाराम गेहलोत, मदन परिहार, अंजु अग्रवाल ,सुकन्या गेहलोत, कंचन परिहार सहित मौजूद थे।

संस्था द्वारा गत वर्ष फरवरी माह में पोसालिया गाँव में आंखो के निःशुल्क ऑपरेशन के कैम्प का आयोजन भी किया था । संस्था वर्ष भर इस तरह के सेवा कार्यों में लगी रहती है। कीड़ीनगरा, पशु पक्षियों को चुग्गा , विधवा बेसहारा गर्भवती महिलाओ को सहायता गर्मियों में शीतल जल हेतु वाटर कूलर लगवाने जैसे काम करती रहती है। यह जानकारी संस्था के सदस्य दूदाराम गेहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 17 नवंबर 24 को शिवगंज में आँखो के निःशुल्क ऑपरेशन के कैम्प का भी आयोजन कर रहे है। जिसमें आस पास के सभी गाँवों में आँखो की बीमारियो से परेशान लोगों का फ्री में इलाज किया जायेगा ।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें