पाली। राजस्थान सरकार की ओर से नागरिकों के लिए एसएसओ के माध्यम से युवा एंड स्पोर्टस सर्विस एप जारी किया है।युवा एण्ड स्पोर्ट्स सर्विसेज एप्स में तीन अलग-अलग स्तर है। स्पोर्ट्स सर्विसेज एप्स में पहला स्तर स्पोर्ट्स रजिस्ट्रेशन एण्ड टी.ए./डी.ए., रजिस्ट्रेशन फॉर सिटी/रूलर ओलम्पिक गेम्स व स्पोर्ट सर्टिफिकेट एड करने का विकल्प होगा। जिला खेल अधिकारी पाली ने बताया कि स्पोर्टस सर्विसेज एप्स में दूसरा स्तर खेल संघों के लिए है। उसमें जिला खेल संघों व सदस्यों के आवेदन का है एवं राज्य खेल संघों व सदस्यों के आवेदन का विकल्प है।
स्पोर्ट्स सर्विसेज एप्स में तीसरा स्तर युवा महोत्सव या युवा आइकॉन अवार्ड से सम्बन्धित है। खिलाड़ी को पहले रिपोसटीरी Repositiory Dash boad में सर्टिफिकेट को अपलोड करें वाले आप्शन पर क्लिक करना है, फिर अपना जनआधार व मोबाइल नम्बर से ओटीपी सत्यापित करने पर खिलाड़ी का विवरण जन आधार से फैच होकर आ जाएगा, इसके बाद प्रोफेसनल डिटेल में आप्शन का चयन करने व खेल का विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके फाइनल सबमिट पर यस क्लिक करके अपना विवरण व खेल सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते है एवं खेल संघों को भी आनंलाइन आवेदन एसएसओ SSO ID के माध्यम से अनिवार्यतः करना होगा।
