Search
Close this search box.

अग्रवाल समाज की महापंचायत श्री अग्रवाल क्षेत्रीय सभा मुख्यालय आबू रोड मैं हुए चुनाव संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज। अग्रवाल समाज की महापंचायत श्री अग्रवाल क्षेत्रीय सभा मुख्यालय आबू रोड दो राज्य चार जिले 33 पंचायत के चुनाव संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद परभारी बहुमत से छावनी शिवगंज निवासी गंगाराम गोयल ने अपने निकटतम प्रतिवादी आबू रोड निवासी सागर मल अग्रवाल को 102 वोट से करारी शिकस्त देकर विजयश्री हासिल की। प्रातः मुख्य निर्वाचन अधिकारी हनुमान प्रसाद अग्रवाल एवं नि वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर एमपी बंसल ने महाराजा अग्रसेन की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रजवालं कर चुनाव कार्यक्रम की शुरुआत की, मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मतदाता एवं अन्य अग्रवाल बंधुओं और बहनों को चुनाव प्रक्रिया एवं कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक नामांकन प्रक्रिया 11:00 बजे से 12:00 तक जांच एवं नाम वापसी 2:00 बजे से 4:00 बजे तक मतदान एवं तत्पश्चात मतगणना और परिणाम जारी करना इसके पश्चात अध्यक्ष पद हेतु गंगाराम गोयल एवं सागरमल अग्रवाल ने अपने नामांकन दाखिल किया, वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद के लिए प्रवीण अग्रवाल एवं रतनलाल गोयल अपने नामांकन दाखिल किये, महामंत्री पद हेतु नरेश कुमार अग्रवाल ,ठेकेदार अशोक कुमार स्वरूपगंज तथा कैलाश बंसल आबू रोड ने अपने नामांकन दाखिल किया, वही कोषाध्यक्ष पद हेतू विनय अग्रवाल आबूरोड, पवन अग्रवाल स्वरूपगंज तथा रामगोपाल बागरा जिला जालौर ने अपने नामांकन दाखिल किये।

नाम वापसी के समय महामंत्री पद से कैलाश बंसल ने तथा कोषाध्यक्ष पद पर विनय अग्रवाल ने अपने नामांकन वापस लिए जिससे चारों पदों हेतु सीधी टक्कर रही मतदान प्रारंभ होने के पश्चात कुल मतदाता 362 में से 330 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो की 91% मत प्रयोग हुआ मतगणना के दौरान गणना केंद्र पर उम्मीदवारों के गणना एजेंट के सम्मुख मतों की गिनती प्रारंभ की गई, सर्वप्रथम खारिज मतों को अलग किया गया उसके पश्चात पद अनुसार गणना हुई।

अध्यक्ष पद हेतु गंगाराम गोयल को 214 मत एवं सागरमल अग्रवाल को 112 में चार मत खारिज इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु प्रवीण अग्रवाल को 196 मत वहीं रतनलाल गोयल को 130 मत तथा चार मत अवैध ,महामंत्री पद हेतु नरेश अग्रवाल को 263 मत अशोक अग्रवाल को 63 मत तथा 4 मत रद्द, कोषाध्यक्ष पद हेतु पवन अग्रवाल को 173 मत, राम गोपाल अग्रवाल को 150 मत प्राप्त हुए तब मुख्य निर्वाचन अधिकारी हनुमानप्रसाद अग्रवाल ने परिणाम की घोषणा कर अध्यक्ष हेतु गंगाराम गोयल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु प्रवीण अग्रवाल , महामंत्री पद हेतु नरेश अग्रवाल  तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु पवन अग्रवाल को घोषित कर निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया । साथ ही सभी नवनिर्वाचित चारों पदाधिकारी का चुनाव निर्वाचन कमेटी द्वारा स्वागत कर पुष्प हार भेंट किया । पंडाल में उपस्थित भारी जनसमूह द्वारा परिणाम की घोषणा होते ही फूल माला से लाद दिया यह उल्लेखनीय है की अध्यक्ष पद पर निर्वाचित गंगाराम गोयल काफी समय से समाज सेवा और सामाजिक कार्य में निरंतर भाग ले रहे हैं विभिन्न पंचायत के अध्यक्ष एवं उपस्थित नागरिकों ने बधाई दी निर्वाचन के पश्चात नवनिर्वाचित सभी का आभार व्यक्तकिया तथा एक टीम भावना के साथ समाज के साथ समाज के हित में कार्य करने का अपना वचन दोहराया इसके पश्चात ढोल ढमाको के साथ – साथ नवनिर्वाचित पदाधिकारी का विजई जुलूस निकाला गया उपस्थित समाज बंधुओ ने महाराजा अग्रसेन जी की जय जयकार करते हुए नाचते गाते अपनी खुशी का इजहार किया

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai