
शिवगंज । 29 दिसंबर रविवार को शिवगंज तहसिल के खेजडिया गाँव में सेवा परमो धर्म द्वारा आँखों की चिकित्सा का विशाल शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस हेतु संस्था द्वारा सारी तैयारियां पूरी हो गई है। गाँव गाँव में बैनर लगवाये गये और पैम्पलेट का गली गली वितरण कर आम जनता तक शिविर की जानकारी दी गई । खेजडिया की
हायर सैकंडरी स्कूल में डॉक्टर्स के और मरीजों के बैठने की व्यवस्था की गई है । कल प्रातः दस बजे डॉक्टर्स की टीम द्वारा मरीजों की जाँच का काम शुरू कर दिया जायेगा । जिन लोगों को ऑपरेशन के लिये चयनित किया जायेगा उन्हे कल ही तारा संस्थान उदयपुर की बस द्वारा उदयपुर ले जाया जायेगा । वहाँ से ऑपरेशन के बाद मरीजों को वापिस खेजड़िया छोड़ने की व्यवस्था होगी । इसलिये आने वाले सभी मरीजो को हिदायत दी जा रही है कि अपना आधार कार्ड साथ में लेकर आवे
