
सुमेरपुर। 26 दिसंबर 24 को राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय सुमेरपुर में अध्यनरत आदिवासी बच्चों को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सुमेरपुर द्वारा 90 छात्रों को स्वेटर वितरित किए गए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चार्टर अध्यक्ष श्री पंकज राज मेवाड़ा ने बताया कि आवासीय विद्यालय में अध्ययनरट 90 आवश्यकतामंद बच्चों को स्वेटर वितरित का कार्यकर्म रखा गया, जिसमें बच्चों को समाजसेवी गणेश विश्वकर्मा ने संबोधित किया ।

मेवाड़ा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में स्वेटर वितरण के भामाशाह श्री सुरेश चंद्र सिंगल थे और हमारी टीम ,गोविंद राठौड़ नैनमल सोनी झूमर लाल गर्ग गिरीश शर्मा आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर वितरित किए और शीत ऋतु मे स्वेटर पाकर सभी बच्चो के चहरे खिले, योग प्रशिक्षक ललित मेघवाल ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी के चार्टेंट अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा ने बच्चों को मोटिवेशन भाषण द्वारा कहा कि आप अभाव में रह सकते हैं लेकिन आपका स्वभाव बहुत अच्छा है अभावों में पढ़ने वाले बच्चे जरूर एक दिन ऊंची मुकाम हासिल करते हैं आप बच्चों में से ही कोई डॉक्टर कोई वकील को इंजीनियर बनेगा और देश का नाम रोशन करेगा हमारी संस्था आपके लिए सदैव सेवा मे तत्पर रहेगी, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र बेंदा ने समस्त रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों का धन्यवाद अर्पित किया, कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक मनोहर सिंह जी विद्यालय के अध्यापक रताराम, शंकर लाल, प्रवीण कुमार, अध्यापिका रेखा,अदिति, गोविन्द मीणा, दिनेश मीणा आदि उपस्थित रहे।
