
शिवगंज। सेवा परमो धर्म एवं तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज आँखों की जाँच और मोतियाबिन्द परीक्षण शिविर जागनाथ महादेव मन्दिर में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तारा संस्थान उदयपुर के प्रशिक्षित डॉक्टर्स आमजन की आँखों की निःशुल्क जाँच करेंगे और आवश्यकतानुसार दवाईयाँ और चश्में निशुल्क देंगे । जो व्यक्ति मोतियाबिन्द के कारण परेशान है उन्हें चयनित कर लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन हेतु आज ही उदयपुर अस्पताल ले जाया जायेगा । शिविर की सूचना गाँव गाँव में पैम्पलेट वितरण करके ,बैनर लगवाकर तथा रिक्शा द्वारा भौम्पू प्रचार माध्यम से दी गई ।
सेवा परमो धर्म की प्रेरणा से यह पूरा आयोजन केराल निवासी जसराज नेमाजी कुमावत परिवार कर रहे है। सेवा परमो धर्म के प्रकाश कुमावत ने बताया कि संस्था द्वारा इस वर्ष का यह तीसरा निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर आयोजित हो रहा है । संस्था ने 17 नवम्बर को शिवगंज मे और 29 दिसम्बर को खेजडिया में सफलता पूर्वक दो निःशुल्क शिविर सम्पन्न किये है ।
