
शिवगंज। तीर्थराज प्रयाग नगरी में चल रहे महाकुंभ के दौरान पवित्र गंगा स्नान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार एवं कांग्रेस नेता संयम लोढा शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। लोढा तीन दिन तक महाकुंभ क्षेत्र में बनी टेंट सिटी में प्रवास करेंगे। इस दौरान कई साधु संतों का सानिध्य भी प्राप्त करेंगे।

जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक संयम लोढा शनिवार की सुबह अहमदाबाद से अपने मित्र विनोद गोयल के साथ हवाई मार्ग से तीर्थराज प्रयाग नगरी पहुंचे। वहां से सीधे महाकुंभ क्षेत्र पहुंचे और सुबह करीब साढे सात बजे संगम बिंदू पर पूजा अर्चना कर महाकुंभ स्नान कर देश में अमन चैन और खुशहाली की मां गंगा से प्रार्थना की। वे तीन दिन तक महाकुंभ क्षेत्र में प्रवास करेंगे। इस दौरान कई साधु संतों को सानिध्य प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा। महाकुंभ में स्नान करने के बाद लोढा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा वसुधैव कुटुम्बकम.. आस्था, श्रद्धा, आध्यातम और भारतीय संस्कृति का प्रतीक है महाकुंभ। गौरतलब है कि लोढा सनातन संस्कृति के काफी नजदीक रहे है। वे प्रतिदिन गीता पढते है और आध्यात्मिक जीवन में भगवान श्रीकृष्ण के अनुगामी है। इसके अलावा महादेव में अनन्य भक्त है।
