Search
Close this search box.

पंचायतों में गंदगी पर वीड़ीओ होंगे सस्पेंड और ठेका फर्म ब्लैक लिस्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंचायतों में गंदगी पर मंत्री का एक्शन, दो वीडीओ सस्पेंड, एईएन के खिलाफ जांच शुरू

जयपुर । प्रदेश में ग्राम पंचायतों में गंदगी पर सरकार अब सख्त हो गई है। पंचायतों में साफ-सफाई का वेरिफिकेशन करने वाले जेईएन व एईएन सहित अन्य इंजीनियरों के साथ ही ठेका फर्मों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने विभाग के सहायक अभियंता (एईएन), सहायक विकास अधिकारी और उच्च अधिकारियों को उनके अधिकार क्षेत्र की पंचायतों में नियमित दौरे, निरीक्षण व रात्रि विश्राम अनिवार्य रूप से करने के आदेश दिए है।

हाल ही में पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने औचक निरीक्षण किया था, जिसके बाद बस्सी की दो पंचायतों में साफ सफाई में लापरवाही पर ग्राम विकास अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। कानोता वीडीओ प्रभु नारायण मीणा और बेनाड़ा वीडीओ सत्यनारायण मीणा सस्पेंड के आदेश जारी किए है। इन पंचायतों में काम करने वाले ठेकेदार फर्म रमेश मीणा को पंचायतीराज विभाग ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। इस फर्म के पास 23 पंचायतों समितियों में साफ सफाई का ठेका है। वहीं सहायक अभियंता के खिलाफ भी जांच करने के आदेश दिए है।

निरीक्षण व रात्रि विश्राम करना अनिवार्य

पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने विभाग के सहायक अभियंता, सहायक विकास अधिकारी और उच्च अधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र की पंचायतों मे नियमित दौरे, निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम अनिवार्य रूप से करने के आदेश जारी किए है। अधिकारियों को अब प्रतिमाह न्यूनतम चार दिन रात्रि विश्राम (शाम 6 बजे से लेकर प्रातः 6 बजे तक) अपने क्षेत्र में करना होगा। रात्रि विश्राम की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से विभाग के ई-पंचायत पोर्टल पर प्रत्येक माह को 10 तारीख तक अपलोड करनी होगी। इसके साथ ही इन दौरों, निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम रिपोर्ट की समीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। संबंधित नोडल अधिकारी इन रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा कर अनिवार्य रूप से प्रत्येक माह की 20 तारीख तक पंचायती राज मंत्री को अवलोकनार्थ प्रस्तुत करेंगे।

40% पैसा साफ सफाई पर खर्च होता है

पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंशा है कि स्वच्छ रहे। स्टेट फाइनेंस कमिशन का 40 प्रतिशत पैसा हर पंचायत में सफाई पर खर्च करना होता है। सफाई के नाम पर पैसा उठाया गया, लेकिन सफाई नहीं हो रही। यह अपराध है। ग्राम पंचायतों में ठेकेदार खानापूर्ति कर देते है और पैसा उठा लेते है।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें