
नवनियुक्त पीएमओ का स्वागत करते हुए
शिवगंज । जिला अस्पताल शिवगंज के पीएमओ डॉ. गोपाल सिंह 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए। राज्य सरकार ने खाली हुए पद पर डॉ. अखिलेश पुरोहित को लगवाया है। डॉ. पुरोहित इसके पहले भी शिवगंज जिला अस्पताल में पीएमओ रह चुके हैं।

जिला अस्पताल में दोपहर 2 बजे सेवानिवृत हुए पीएमओ डॉ. गोपाल सिंह का स्वागत कार्यक्रम रखा, इसमें डॉक्टर्स व नर्सिंग कर्मचारी समेत शहर के कई वरिष्ठ नागरिकों ने साफा व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम शाम 4.00 बजे तक चला। समापन के बाद सेवानिवृत पीएमओ गोपाल सिंह ने अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया। पूर्व पार्षद झंकार सिंह राणावत समेत कई डॉक्टर्स, व्यापारी व नागरिक उपस्थित रहे।
डॉ. सिंह रिटायर होने पर 28 फरवरी को रिक्त हुए पीएमओ पद पर राज्य सरकार ने डॉ. अखिलेश पुरोहित को लगवाया है। उन्होंने दोपहर बाद जिला अस्पताल पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
