शिवगंज। राजकीय जिला अस्पताल में आने वाली मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की ओर से शहर के भामाशाहों से की गई अपील का सुखद परिणाम सामने आया है। जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर की सिलिंग जो खराब होने की वजह से गिर गई थी।
भाजपा के जिला महामंत्री योगेन्द्र गोयल की प्रेरणा से नगर उपाध्यक्ष कुंदनमल राठी ने पुरानी सिलिंग के स्थान पर करीब 51 हजार खर्च कर नई सिलिंग तैयार करवाने की घोषणा की है।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश पुरोहित ने बताया कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इसके अलावा विभिन्न विकास कार्यो के लिए भामाशाहों को आगे आने की अपील की गई है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की ओर से की गई अपील के बाद भामाशाहों ने भी विकास के कामों में आगे आने की पहल प्रारंभ कर दी है।

मंगलवार को भाजपा के जिला महामंत्री योगेन्द्र गोयल की प्रेरणा से नगर मंडल उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी कुंदनमल राठी ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से मिलकर ऑपरेशन थियेटर की सिलिंग जो पुरानी होने की वजह से खराब होकर गिर चुकी है।

वहां नई सिलिंग बनाने सहित ऑपरेशन थियेटर की तरफ जाने वाले मार्ग की गैलेरी में सिलिंग तैयार करवाने के लिए स्वयं की ओर से 51 हजार रूपए खर्च करने की घोषणा की। जिस पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने उनका आभार प्रकट करते हुए साधुवाद दिया। राठी की ओर से की गई इस घोषणा के तुरंत बाद इसके लिए कार्य भी आरंभ करवा दिया गया है।
