शिवगंज । भाजपा नगर मंडल शिवगंज ने वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया।

मंडल में मुख्य वक्ता कमलेश दवे ने कहा कि सरकार का वक्फ सुधार कानून गरीब, पिछड़े और जरूरतमंद मुसलमानों के हित में है। और भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों के बारे में समान रूप से सोच रही है ।

कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत ने कहा कि वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका था जिसे केंद्र सरकार की दूरदर्शिता के चलते यह संशोधन बिल लाया गया है। कार्यक्रम संयोजक वेनाराम प्रजापत, भाजपा नेता झुंझार सिंह, गंगाराम गोयल, प्रकाश भाटी, मानक प्रजापत, बाबू भाई ने भी वक्फ सुधार जन जागरण के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किया एवं सभी ने कहा कि प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास की सोच का विस्तार हो रहा है और इसमें मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है।

कार्यशाला में मंडल उपाध्यक्ष कुंदनमल राठी, राकेश सोनी, कार्यशाला संयोजक वेनाराम प्रजापत, महामंत्री रूपेश देवासी, मुकेश प्रजापत,अमजद खान, इस्माइल खान, अर्जुन गहलोत, मोहन मेघवाल, भरत सुथार, कांतिलाल माली, लक्ष्मी नारायण गहलोत, बाबू खान सुल्तान,मोहम्मद रियाज, लक्ष्मण परिहार, मोहनलाल माली, प्रेमाराम प्रजापत, दिनेश कुमावत, मयंक सोनी, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, आनंदीबेन, अंजू अग्रवाल, जीवी देवी, उषा सोनी, सहित कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे
