विकास कार्य के टेंडरों का करेंगे बहिष्कार
शिवगंज । शिवगंज नगर पालिका ठेकेदार संघ की बैठक 27 मई 2025 को केलेश्वर महादेव मंदिर में अध्यक्ष कुंदनमल राठी की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें संघ के सभी ठेकेदार उपस्थित रहे ठेकेदार संघ ने नगर पालिका में अभी हाल ही निकल गए विकास कार्य के टेंडर में कई शर्तें ठेकेदारों के हित में नहीं है जिसके लिए ठेकेदार संघ 29 मई को होने वाले विकास कार्य के टेंडरों का विरोध कर टेंडरों का बहिष्कार किया जाएगा। क्योंकि पालिका ने अपनी मर्जी से कई शर्तें ठेकेदारों के हित में नहीं होने से बहिष्कार किया जाएगा जैसे की बजरी की अनुउपलब्धता के कारण कार्य प्रारंभ करने की दिनांक व कार्य समाप्त की दिनांक में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी संवेदक की होगी यदि समय पर काम नहीं हो पता तो ठेकेदार पर पालिका द्वारा शास्ती लगाई जाती है। यह सशर्त ठेकेदारों पर थोपी जा रही है।
संघ महामंत्री मगन कुमावत ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा बजरी लीज का ठेका अभी तक शिवगंज तहसील में नहीं किए जाने के कारण बजरी की उपलब्धता बाहर से रॉयल्टी कटवा कर डंपर द्वारा स्टोरेज की जाती है व ठेकेदार के पालिका में जगह-जगह कार्य होने के कारण बजरी एक जगह से दूसरी जगह ट्रैक्टर द्वारा उठानी पड़ती है जबकि ठेकेदारों के बिलों से 3% रॉयल्टी पालिका द्वारा काट दी जाती है फिर भी यह द्वारा नुकसान क्यों पुलिस विभाग कोई यह जानकारी होते हुए भी यह बजरी नदी से नहीं लाकर एक साइड से दूसरी साइड पर लेजा जा रही है फिर भी पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चीज किया जाता है जिससे ठेकेदारों को लाखों रुपए का नुकसान भरना पड़ता है जब तक बजरी का खुलासा नहीं होता तब तक ठेकेदार संघ व अन्य ठेकेदार पालिका में किए जाने वाले विकास कार्य के टेंडर का बहिष्कार करेंगे ।
बैठक में महामंत्री मगन प्रजापत, कोषाध्यक्ष भेरूलाल खारवाल, पूर्व अध्यक्ष कैलाशदान चारण, मुकेश कुमार जोयला, पीराराम कुमावत, चंडीदान चारण, नारायण लाल खारवाल, मन्नालाल खारवाल, हनुमंत सिंह, लक्ष्मण भाई, हनुमान प्रसाद राठी, चुन्नीलाल चौधरी, रोहित चांवरिया, महेंद्र कुमार जोयला उपस्थित रहे।
