
शिवगंज । श्री जागनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा बहुत ही कम रियायती दर पर सभी वर्गों के छात्र एवं छात्राओं के लिए विभिन्न साइज के रजिस्टर एवं नोटबुक्स वितरण करने का शुभारंभ 9 जून 2025 सोमवार से मंदिर परिसर में किया जाएगा ।नोटबुक एवं रजिस्टर वितरण कार्यक्रम शुभारंभ के लिए क्षेत्र के उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ,पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष वजिंगराम घांची, भाजपा नगर अध्यक्ष ताराराम कुमावत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हनुमतसिंह मेड़तिया, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विनीता प्रजापत तथा भामाशाह संजय अरोड़ा, शिवकुमार पाराशर एवं वेद प्रकाश सुथार को आमंत्रित किया है । नोटबुक रजिस्टर वितरण का कार्य प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से 1:30 बजे तक रहेगा ट्रस्ट के मंत्री गंगाराम गोयल ने बताया कि ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं सहयोगी सदस्य उपरोक्त कार्य में सेवा देंगे।
गोयल ने बताया कि गत वर्ष भी इसी तरह रियायती दरों पर नोटबुक एवं रजिस्टर का वितरण किया गया था जिससे छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावकों में काफी प्रसन्नता है वितरण कार्यक्रम में रुझान को देखते हुए गत वर्ष से डेढ़ गुना ज्यादा संख्या में प्रकाशित करवाई गई है ट्रस्ट मंडल द्वारा 85 परसेंट से ऊपर प्राप्तांक वाले छात्र एवं छात्राओं को मार्कशीट की प्रति प्राप्त करके प्रति सेट ₹10 की और विशेष रियायत दी गई है जिससे शिक्षा के प्रति रुझान बड़े
