
शिवगंज । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोरा के विद्यार्थी यशवंत सुथार पुत्र महेंद्र कुमार सुथार मनोरा का कक्षा आठवीं का नेशनल मेरिट कम स्कॉलरशिप एनएमएम एस परीक्षा में चयन होने पर 15 जुलाई 2025 को प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य दशरथ सिंह राव द्वारा यशवंत सुथार का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।
यशवंत का नेशनल मेरिट कम स्कॉलरशिप में चयन होने पर उनके परिवारजन वी विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसी तरह के होनहार बच्चे एनएमएमएस परीक्षा में चयन होने पर स्कूल एवं गांव का नाम रोशन किया।
