सिरोही,4 अगस्त।जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने जवाहर नवोदय विद्यालय कालन्द्री में अभिभावकों की आम बैठक कर विद्यालय से जुडी समस्याएं सुनी।सांसद लुम्बाराम चौधरी ने संस्थाप्रधान पी सेल्वम को विद्यालय से जुडी समस्याओं पर जल्द ही कार्रवाई कर निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए ।

इसके पहले सांसद लुम्बाराम चौधरी द्वारा विद्यालय में एक पेड मां के नाम के अन्तर्गत पौधारोपण किया। उन्होंने विद्यालय से जुडी बिजली, पानी एवं कक्षा-कक्षों की कमी को लेकर प्रस्ताव बनाकर नवोदय विद्यालय समिति को भेजने हेतु संस्थाप्रधान को निर्देश दिए ।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह, सिरोही प्रधान हंसमुख मेघवाल सांसद प्रतिनिधि गंगासिंह राठौड, हिरेन्द्र पाल सिंह देवडा भाजपा मण्डल अध्यक्ष, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री दीपाराम पुरोहित उपस्थित रहें ।
