Search
Close this search box.

राज्य की भाजपा सरकार पर बरसे लोढ़ा, कहा जनता ने राज दिया है जागीरी नहीं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जैसलमेर में स्थापित पवन या सौर उर्जा संयंत्रों में बनने वाली बिजली को गुजरात भेजने के लिए कैलाशनगर में राज्य सरकार की ओर से साढे चार सौ बीघा भूमि का आवंटन किए जाने पर भडके पूर्व विधायक

कहां गुजरातियों का धंधा चलाने के लिए सिरोही के भोले भाले नागरिकों के साथ अन्याय क्यों कर रही सरकार

लोढा ने सरकार से कहा या तो सिरोही को दिलवाए बिजली का लाभ अन्यथा आवंटन करे निरस्त

शिवगंज। राज्य के जैसलमेर में पवन या सौर उर्जा संयंत्रों से उत्पादित बिजली को गुजरात भेजने के लिए सब ग्रिड स्टेशन का निर्माण करने के लिए राज्य सरकार की ओर से शिवगंज उपखंड के कैलाशनगर में बिना पंचायत की अनुमति के साढे चार सौ बीघा भूमि का आवंटन किए जाने पर पूर्व विधायक संयम लोढा ने कडा विरोध किया है। उन्होंने इसे सिरोही की जनता के साथ अन्याय बताते हुए कहा कि इसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार कैलाशनगर में सब ग्रिड स्टेशन का निर्माण करवाने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में साढे चार सौ बीघा भूमि का आवंटन किया है। इस मामले को लेकर पूर्व विधायक ने अपना विरोध प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री को एक्स पोस्ट पर वीडियो संदेश के माध्यम से कहा है कि आप शतरंज के खिलाडी है या मोहरे में अभी यह कहने की स्थिति में नहीं हूं। लेकिन जैसलमेर जिले में जिन पूंजीपतियों ने पवन या सौर उर्जा के लिए अरबों रूपए का निवेश किया है, उनकी बिजली बेचने के लिए सरकार ने सिरोही जिले के शिवगंज उपखंड की कैलाशनगर पंचायत में साढे चार सौ बीघा भूमि का आवंटन सब ग्रिड स्टेशन निर्माण के लिए किया है। लोढा ने कहा कि जैसलमेर जिले में स्थापित इन संयंत्रों में बनने वाली बिजली यहां आकर चित्तौड होते हुए गुजरात भेजने की योजना है, जिसके आप भागीदार बने है।
लोढा ने कहा कि ये जमीन आवंटित करवाने से पहले आपने कैलाशनगर के ग्रामीणों की सहमति लेना भी जरुरी नहीं समझा। लोढा ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप बताए कि इस जीएसएस के निर्माण से सिरोही जिले को क्या लाभ मिलेगा। क्या इस सब ग्रिड स्टेशन से सिरोही जिले के किसी जीएसएस को जोडा है या नहीं। लोढा ने कहा कि गुजरातियों का धंधा चलाने के लिए सिरोही जिले की भोली भाली जनता की भूमि हथियाने की चेष्ठा कर रहे है जो पूरी तरह से गलत है। लोढा ने मुख्यमंत्री से साफ शब्दों में कहा है कि या तो आप सिरोही जिले के जीएसएस को इस सब ग्रिड स्टेशन से जोडे या फिर भूमि को फिर से मुक्त करवाए। लोढा ने कहा कि सिरोही की जनता के साथ हो रहे इस घोर अन्याय को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool