अग्रसेन जयंती को लेकर संयोजक सहसंयोजक व प्रभारी नियुक्त
छावणी/शिवगंज: महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव 2024 को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाने के लिए अग्रवाल समाज छावणी की कार्यकारिणी की बैठक अग्रसेन भवन छावनी में आयोजित हुई । बैठक में जन्मोत्सव को धूमधाम व व्यवस्थित संचालन के लिये संयोजक एवं सह संयोजक मनोनीत किया गया साथ ही जन्मोत्सव मनाने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों हेतु प्रभारी मनोनीत किए गए जिसमें समस्त प्रभारी अपनी-अपनी टीम बनाकर आगामी बैठक में प्रेषित करेंगे जिसका अवलोकन कर संयोजक द्वारा बनाई गई टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा ।
बैठक के दौरान आगामी मीटिंग महिला मंडल व संयोजक-सह संयोजक एवं प्रभारियों के साथ रखने का निर्णय लिया गया , जन्मोत्सव कार्यक्रम में इंडोर गेम, सांस्कृतिक संध्या, शोभायात्रा, भोजन व्यवस्था, मंदिर साज सज्जा व हवन, प्रतिभा ऑन लाइट, वाहन रैली, चंदा कमेटी पदाधिकारी गण, पांडाल व्यवस्था, खाना खजाना, भजन संध्या, पत्रिका छपाई, मीडिया, प्रभात फेरी, महिला कार्यक्रमों के लिये श्रीमती शालू गोयल सहित जनरल कमेटी के लिए समाज अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व संयोजक-सह संयोजकों को मनोनीत किया गया ।
बैठक में पदाधिकारी एवं समाजबंधु उपस्थित रहे ।
