कालंद्री में स्वच्छता ही सेवा एवं हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
सिरोही। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही के द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवाल बस्ती परिसर, कालंद्री में संगोष्ठी, निबन्ध, भाषण व श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा एवं हिंदी पखवाड़े पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा ने कहा कि हिंदी वर्तमान में संपूर्ण वैश्विक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण भाषा है। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने आस पास व सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाये रखने के लिए श्रमदान करने की नैतिक जिम्मेदारी निर्वहन करने की आवश्यकता बताया।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने विद्यार्थियों को संबोधन मे कहां कि हिंदी भाषा हमारे मन और भावों की भाषा है। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा पर भी विचार रखें।
सामाजिक कार्यकर्ता भीक सिंह भाटी ने कहा कि जहाॅ स्वच्छता है वहां ईश्वर का वास होता है उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करके कपड़े व जूट की थैलियां का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देवे। विद्यालय प्रधानाध्यापक कनीराम संत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं स्वच्छता की सेवा एवं हिंदी राजभाषा पर विचार रखें। कार्यक्रम के दौरान निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को ब्यूरो की ओर से पुरुष्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नटवर सिंह, बी.एल.ओ. छगनलाल कुडला एवं समस्त स्टाफ गण उपस्थित थे।
