Search
Close this search box.

यूपीएस के विरोध में रैली 26 सितम्बर को सिरोही में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही:- अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के आह्वान पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले जिले के समस्त कर्मचारी सुभाष उधान सिरोही से जिला कलेक्टर सिरोही कार्यालय तक 26 सितम्बर 2024 को रैली निकालकर के कर्मचारियो की विभिन्न मांगो सहित यूपीएस पेंशन योजना के विरोध में जिला कलेक्टर सिरोही के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। 

महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि पुरानी पेंशन योजना को जारी रखने को लेकर पी एफ आर डी ए अधिनियम को निरस्त कर राज्य कर्मचारियों के 41 हजार करोड़ जीपीएफ खाते में जमा करवाने,पुरानी पेंशन योजना को जारी रखने, आंठवा वेतन आयोग गठित करने, मुख्यमंत्री बजट घोषणा अनुसार एसीपी 7,14, 21 एवं 28 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति का वेतनमान स्वीकृत करने, जनवरी 2019 से माह जून 2021 तक का मंहगाई भत्ते के एरियर का नकद भुगतान करने, शिक्षकों के लिए पारदर्शी स्थानान्तरण नीति बनाने, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत कार्मिको को ग्रामीण भत्ता स्वीकृत करवाने सहित 11 सुत्रियों माँगो के लिए विशाल रैली का आयोजन रखा है। सभी कार्मिकों को अधिकाधिक सरंख्या में रैली में पहुंचकर ओपीएस को बचाने के लिए रैली को सफल बनाने की सभी यूनियन के नेताओ से संपर्क बनाकर जिम्मेदारी से कार्य करने की अपील की है।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें