शिवगंज पीजी महाविद्यालय में उद्यान् वाटिका का किया भूमि पूजन

शिवगंज । सिरोही के लोकप्रिय विधायक एंव राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी द्वारा राजकीय पीजी महाविद्यालय शिवगंज परिसर में उद्यान (वाटिका) बनवाने की घोषणा की गई थी जिसका 30 सितंबर 24 को भूमि पूजन का कार्यक्रम 11बजे रखा गया जिसमें राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के कर कमरों एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी द्वारा विधि विधान के अनुसार भूमि पूजन कर एक पेड़ मां के नाम वह एक पेड़ देश के नाम लगाया।
राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का महाविद्यालय प्राचार्य रवि शर्मा द्वारा सफा पहनकर स्वागत किया इसके साथ ही महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत नगर पालिका उपाध्यक्ष चंपादेवी कुमावत इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा महिला महाविद्यालय में मनोनीत सदस्य उषाअग्रवाल व तेज कंवर महाविद्यालय परिवार की ओर से साफा माला व शाल पहनाकर स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल के नगर अध्यक्ष तारा राम कुमावत उपाध्यक्ष कुंदनमल राठी, हिम्मतराम भाटी ,राकेश सोनी, मनीष श्रॉफ, वेनाराम प्रजापत, महामंत्री अशोक अग्रवाल, नरेश सिंधी ,रूपेश देवासी, मंत्री राकेश भोजक, रुपाराम रेगर, अर्जुन गहलोत, प्रतिपक्ष नेता लक्ष्मण परिहार ,राजेंद्र पुरोहित, भरत सुथार, कांतिलाल माली ,पार्षद राजेंद्र सोलंकी, इंद्रा कुमावत,मोहनलाल सोलंकी, शेषमल गर्ग, चंपतराज, जयश्री कुमावत, पंकज कुमावत, नारायण लाल परिहार, भाजपा वरिष्ठ नेता गंगाराम गोयल, पूर्व अध्यक्ष मानक प्रजापत, शंकर लाल परिहार, तेज कुंवर, प्रमिला सुथार,उषा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल ,उषा सोनी,जीवी देवी सहित कई कार्यकर्ता पीजी महाविद्यालय में उपस्थित रहे।

