Search
Close this search box.

ग्राम वाडेली से आशापुरा माता नाडोल तक पैदल संघ यात्रा का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

!! जय आशापुरा माता!!
शिवगंज /सुमेरपुर ‌। आज 1 अक्टूबर 24 को लोकसभा क्षेत्र जालोर -सिरोही-सांचौर के सांसद
लुम्बाराम चौधरी द्वारा ग्राम वाडेली से आशापुरा माता जी नाडोल धाम तक की जाने वाली पदयात्रा का शिवगंज पुराना हाईवे अग्रवाल कॉलोनी के बाहर उनके स्वागत के लिए जिला उपाध्यक्ष दिनेश बिंदल के नेतृत्व में अग्रवाल कॉलोनी के बाहर मंडल के पदाधिकारी, भाजपा समर्थित

कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर स्वागत सत्कार किया ।एवं संघ में आए सभी सदस्यों का बहुमन करके उनको नाश्ता पानी खिलाया पिलाया इसके बाद वहां से शिवगंज बस स्टैंड होते हुए सुमेरपुर नीलकंठ पहुंचे वहां पर सुमेरपुर की जनता ने स्वागत सत्कार कर नाश्ता व अल्पाहार करवाया। सांसद लुंबाराम चौधरी ने यहां पर चाय नाश्ता लिया संघ में जाने वाले सभी जातरुओं ने आधा घंटा विश्राम कर नीलकंठ महादेव सुमेरपुर से रवाना हुए, नीलकंठ से पुराना राष्ट्रीय मार्ग से होते हुए जखामाता जी पहुंचे जहां अमृत परिहार के नेतृत्व में स्वागत सत्कार किया एवं बीच-बीच में सुमेरपुर की नागरिकों ने स्वागत सत्कार का तांता लगा दिया व पूरी सड़क पर संगीत भजनों के साथ भक्तगण नाचे झूमे। जखामाता जी मंदिर से रवाना होकर सुमेरपुर कोर्ट होते हुए जाखोड़ा पहुंचे इस दौरान पुलिस का जाप्ता, एंबुलेंस की सुविधा, ठंडे पानी व अन्य सामग्री की गाड़ियां साथ-साथ चल रही थी ।

इस दौरान शिवगंज से महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी ,जिला उपाध्यक्ष दिनेश बिंदल मंडल, अध्यक्ष ताराराम कुमावत, मंडल उपाध्यक्ष कुंदनमल राठी, हिम्मत राम भाटी, प्रागाराम चौधरी, महामंत्री नरेश सिंधी, पार्षद राजेंद्र सोलंकी, भरत परिहार ,जयश्री कुमावत ,प्रतिपक्ष नेता लक्ष्मण परिहार, प्रकाश भाटी ,दिनेश मीणा, सुभाष अग्रवाल, गंगाराम गोयल, महेंद्र सिंह चौधरी, कैलाश दान चारण, राजेंद्र पुरोहित, अंजू अग्रवाल, प्रमिला सुथार, तेजकवंर, चंपादेवी कुमावत अशोक कुमावत, सुमेरपुर में भाजपा सिरोही जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल, अनोपसिंह राठौर, महेंद्र परिहार ,अमृत परिहार ,पोपटलाल जैन , भंवरलाल,सहित कई कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत सत्कार करते हुए पैदल संघ यात्रा नाडोल का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त ।

संघ में उनके सुपुत्र कानाराम चौधरी, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह, नरपत सिंह राडबर, मदनसिंह थल, व उनके परिवार से तथा वाडेली ग्राम सहित 200 भक्तगण साथ थे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool