
सेवा पखवाड़ा स्वच्छता अभियान का समापन
शिवगंज : 02 अक्टूबर 2024, स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की श्रृद्धाजंली एवं सफाई मित्र व प्रतिभागियों का सम्मान समारोह का आयोजन नगरपालिका शिवगंज सभागार में श्याम सिंह चारण उपखण्ड अधिकारी, वजींगराम घांची पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को श्रृद्धाजंली अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें स्वच्छता ही सेवा पखवाडे में उत्कर्ष कार्य करने वाले सफाई मित्रो को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। पखवाडे में विधालयो में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र/छात्राओ को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण परिहार, पार्षदगण राजेन्द्र सोलंकी, मोहनलाल माली, शेषमल गर्ग, किस्तुरचंद घांची व मालमसिंह, एसबीएम ब्राण्ड एम्बेस्डर ओमप्रकाश कुमावत, सफाई निरीक्षक नरेश डांगी, एसबीएम अभियंता रमेश गहलोत एवं पालिका कर्मचारी उपस्थित रहें।
