Search
Close this search box.

परिचालक के रिक्त पदों पर अनुबंध के लिए आवेदन आमंत्रित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चूरू। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के चूरू आगार में बस सारथी योजना-2023 के तहत परिचालक के अनुबंध पर रिक्त पड़े 29 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

 

मुख्य प्रबंधक सुदीप शर्मा ने बताया कि निगम में परिचालकों की कमी की पूर्ति एवं आय में वृद्धि करने की दृष्टि से उपलब्ध संसाधन व वाहन बेड़े में उपलब्ध बसों का अधिकतम उपयोग कर संचालन आय में वृद्धि करने के लिए निगम द्वारा बस सारथी योजना-2023 प्रारंभ की गई है। बस सारथी योजना में अनुबन्ध के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना तथा उसके पास वैध परिचालक लाइसेंस व बैज होना अनिवार्य है। अनुबंध के पश्चात बस सारथी को आवंटित शेड्यूल हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आय प्राप्त करनी होगी। उन्होंने बताया कि चूरू आगार में बस सारथियों के 29 पद स्वीकृत हैं, जो रिक्त हैं। रिक्त पदों पर अनुबंध करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस को चूरू आगार के यातायात प्रबंधक के मोबाइल नंबर 9549653219 व कार्यालय समय में उपस्थित होकर योजना के सम्पूर्ण नियमों व शर्तों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool