Search
Close this search box.

गोयली गांव में रोडवेज बस नहीं रुकने से ग्रामीण परेशान  सोफा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोयली| कस्बे समेत आसपास के कई गांवों में लंबे समय से रोडवेज बसों का संचालन तो हो रहा हैं लेकिन ग्रामीणों को मजबूरन निजी वाहनों में मुंहमांगा किराया देकर सफर करना पड़ रहा हैं। जिसको लेकर पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण सिंह सोलंकी ने ग्रामीणों की मांगों को लेकर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सिरोही के मुख्य प्रबंधक यशवंत राज सिंघारिया को सोमवार उनके कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण सिंह सोलंकी ने बताया कि अब से कुछ साल पहले गांव में रोडवेज की कई बसें चलती थी और रूकती भी थीं जिसे पांच किमी के अतिरिक्त फेरे के कारण बंद कर दी गई। कस्बे से जालोर, नाकोड़ा, बाड़मेर, बालोतरा सहित विभिन्न शहरों तक जाने के लिए गांव में रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध हैं। लेकिन रोड़वेज की कई बसें नहीं रूकती ऐसे में ग्रामीणों को अन्य गांव में जाने के लिए कस्बे से सिरोही जाना पड़ रहा है। हालांकि कस्बे के इस रास्ते से रोडवेज बसों का हर समय संचालन होता है, मगर वो रोड़वेज बसें कभी कभार ही रोका करते हैं।

पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण सिंह सोलंकी ने बताया कि गोयली कस्बें से रोजाना रोडवेज बसें गुजरती है, लेकिन कस्बे में इनका ठहराव नहीं है। सालों पहले सवेरे 6 बजे नाकोड़ा, सवेरे 9 बजे भीनमाल शाम साढ़े चार बजे जालोर समेत कई बसें जालोर, भीनमाल व बाड़मेर के लिए चलने वाली बसे गांव से होकर गुजरती तो हैं। लेकिन रूकती नहीं हैं। वहीं सोलंकी ने बताया कि इस समस्या के बारे में विभागीय अधिकारियों को कई बार प्रस्ताव भी भेजा गया, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। ऐसे आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है। रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने के कारण निजी वाहन चालकों की मनमानी के चलते ग्रामीणों को अधिक किराया वसूला जा रहा है। ज्ञापन सौंपने पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सिरोही के मुख्य प्रबंधक यशवंत राज सिंघारिया ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का जल्द समाधान करवाने की कोशिश करेंगे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें