Search
Close this search box.

मूंगफली की फसल हुई खराब किसानों ने की मुआवजे की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बै मौसम बारिश से फसल को भारी नुकसान

सोरडा।(अर्जुन मेघवाल) बे मौसम बारिश से किसने की फसलों को भारी नुकसान हुआ जिससे किसान मायूस हो गए । एवं किसानों की खराब हालत होती नजर आ रही है किसानों ने मुआवजे की मांग की।

मंडार,सोरडा,सोनांनी,दानपुरा,मोरवाडा,पिथापुराm,निमतला,जेतावाडा, बांट वासाडा, कोटड़ा, मंडार, जुआदरा, रामपुरा p, जामठा , मगरीवाडा , वरमान आदि गांवों में मूंगफली की फसल ज़मीन से उखाड़ कर सुखाने के लिए रखी थी आज बे मौसम बरसात से फसल में भारी नुक्सान पहुंचा है
जिसको लेकर क्षेत्र के किसान बहुत ही मायूस है
सरकार को किसानों की तकलीफ को ध्यान में रखते हुए किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए मंडार उपखंड क्षेत्र के किसान बहुत ही परेशान और मायूस हुए बेमौसम बारिश से किसानों की दीपावली हुई खराब ।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai