बै मौसम बारिश से फसल को भारी नुकसान
सोरडा।(अर्जुन मेघवाल) बे मौसम बारिश से किसने की फसलों को भारी नुकसान हुआ जिससे किसान मायूस हो गए । एवं किसानों की खराब हालत होती नजर आ रही है किसानों ने मुआवजे की मांग की।

मंडार,सोरडा,सोनांनी,दानपुरा,मोरवाडा,पिथापुराm,निमतला,जेतावाडा, बांट वासाडा, कोटड़ा, मंडार, जुआदरा, रामपुरा p, जामठा , मगरीवाडा , वरमान आदि गांवों में मूंगफली की फसल ज़मीन से उखाड़ कर सुखाने के लिए रखी थी आज बे मौसम बरसात से फसल में भारी नुक्सान पहुंचा है
जिसको लेकर क्षेत्र के किसान बहुत ही मायूस है
सरकार को किसानों की तकलीफ को ध्यान में रखते हुए किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए मंडार उपखंड क्षेत्र के किसान बहुत ही परेशान और मायूस हुए बेमौसम बारिश से किसानों की दीपावली हुई खराब ।

