Search
Close this search box.

विशेष योग्यजनों को मिलेगी निःशुल्क इलेक्ट्रिक पाॅवर व्हीलचेयर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर और आसान बनाने के लिए लोक कल्याणकारी योजना की सौगात देने की घोषणा की है। इसके तहत निःशुल्क इलेक्ट्रिक पाॅवर व्हीलचेयर दी जाएगी। योजना में विशेष योग्यजनों को निःशुल्क इलेक्ट्रिक पाॅवर व्हीलचेयर एवं एक लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

यहां जमा होंगे आवेदन

इलेक्ट्रिक पाॅवर व्हीलचेयर के लिए आवेदन-पत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ मूल निवास एवं दिव्यांग प्रमाण-पत्र सहित संबंधित कार्यालय में जमा कराए जा सकेगें।

 

इस प्रकार मिलेगी सौगात

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि मांसपेशीय दुर्विकास पीडित विशेष योग्यजनों को व्हीलचेयर क्रय के लिए एक लाख रूपये वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान रखा गया है उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत राज्य के हर आयु के मूल निवासी किसी भी प्रकार के मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ठ विकलांगता पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र धारक विशेष योग्यजन को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। योजना के संबंध में आवेदन-पत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश व जानकारी निदेशालय की वेबसाईट एवं जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से प्राप्त किए जा सकते है।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai